ओलंपिक में Gold से वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर तक नीरज चोपड़ा का खास रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले एथलीट

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का तीसरा बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर का है, जो उन्होने 30 जून, 2022 को स्वीडन के स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था.

अमेरिका के यूजीन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल (Neeraj Chopra wins silver) जीतकर इतिहास रच दिया है. वह एथलीट गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज ने चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना साधा. 

अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड जीतकर बनाई पहचान

नीरज चोपड़ा ने पहली बार अपनी पहचान 2016 में बनाई थी. तब उन्होंने पोलैंड में खेले गए अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स (world junior championships) में गोल्ड मेडल जीतकर सबको चौंका दिया था. नीरज ने 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर न सिर्फ नेशनल रिकॉर्ड बनाया, बल्कि जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. 

2017 में फेंका 85.23 मीटर का जेवलिन थ्रो

इसके बाद 2017 में नीरज चोपड़ा ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championships) में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने इस बार 85.23 मीटर का जेवलिन थ्रो किया था.

2018 में जीता डबल गोल्ड

तेजी से पहचान बना रहे नीरज चोपड़ा को अगली कामयाबी साल 2018 मिली. इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स और इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड जीतकर भारत का परचम लहराया. इस दौरान नीरज ने 86.47 मीटर का जेवलिन थ्रो फेंका.

2020 में टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई किया था क्वालीफाई

साल 2019 नीरज के लिए तोड़ा मुश्किल भरा रहा. इस साल वह ज्यादातर चोटिल रहे और इस कारण गेम्स में नहीं उतर सके. लेकिन साल 2020 में नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई किया.

2021 ओलंपिक में गोल्ड जीतकर रचा था इतिहास

लेकिन साल 2021 में नीरज चोपड़ा ने वो कारनामा किया जो भारतीय खेल इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. इस साल टोक्यो में ओलंपिक गेम्स में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही वह एथलेटिक्स इवेंट में भारत को ओलंपिक में गोल्ड दिलाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे.

नीरज चोपड़ा का तीसरा बेस्ट थ्रो

नीरज चोपड़ा का तीसरा बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर का है, जो उन्होने 30 जून, 2022 को स्वीडन के स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था. यह नीरज चोपड़ा का पर्सनल बेस्ट थ्रो भी है. हालांकि यहां उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. पावो नुरमी गेम्स 2022 में 89.30 मीटर का थ्रो कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले नीरज का ये थ्रो चौथे नंबर पर आता है.

Neeraj Chopra के पांच बेस्ट थ्रो

यूएसए के ओरेगन में आयोजित World Athletics Championship 2022 इवेंट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए नीरज ने रजत पदक जीता. उन्होंने एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. नीरज ने यहां 88.13 मीटर का थ्रो किया. जो उनके बेस्ट थ्रो में से एक को दर्शाता है. चोपड़ा का अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो टोक्यो ओलंपिक में देखने को मिला था, जब उन्होंने दुनिया के दिग्गजों के प्रतिस्पर्धा करते हुए 87.58 मीटर का थ्रो किया और सोने पर निशाना लगाया.