इंडिया गेट पर लगेगी Netaji Subhas Chandra Bose की मूर्ति, PM Modi ने दिखाई पहली झलक

Netaji Subhas Chandra Bose की 125वीं जयंती के मौके पर PM Narendra Modi उनकी एक भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए ऐलान कर दिया है कि वो 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की मूर्ति का अनावरण करेंगे. उन्होंने इस मूर्ती की पहली झलक भी शेयर की है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर उनकी एक खास मूर्ति का अनावरण किया जाएगा.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस

पीएम ने अपने ट्वीट नें लिखा 'ऐसे वक्‍त में पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है, मैं यह बताते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं कि ग्रेनाइट से बनी उनकी एक भव्‍य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी'.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में बताया कि- 'यह कदम नेताजी के प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा'.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस

पीएम ने नेताजी की मूर्ति की पहली झलक शेयर करते हुए बताया कि जब तक असली मूर्ति पूरी नहीं हो जाती, तब तक इंडिया गेट पर नेताजी की एक होलोग्राम मूर्ति मौजूद रहेगी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस

बता दें कि मोदी सरकार बीते दिनों ही फैसला लिया था कि गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत अब हर साल 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी. जिससे कि स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती इन समारोहों में शामिल हो सके.