Coromandel Express हादसे की दिल दहलाने वाली तस्वीरें आईं सामने, मच गई थी चीख पुकार
Coromandel Express Train Accident: ओडिशा में हादसा बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास हुआ. यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841 की पांच बोगियां पटरी से उतरने के बाद मालगाड़ी से टकरा गई.
अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम 7 बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी.
2
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने बताया कि अब तक घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं.
3
दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन ने जारी किया है. इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 है. इसके अलावा 8972073925 नबर पर भी लोग हादसे को लेकर लोग संपर्क कर सकते हैं.
4
अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने साहू और राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
5
अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की चार टुकड़ियां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टुकड़ियां और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं.