Omicron संक्रमित मरीजों के लक्षण पर दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर का बड़ा दावा, जानें 10 अहम बातें

कोरोना का नया ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट दुनिया के लिए परेशानी की सबब बना हुआ है. ऐसे में कई तरह के दावे सामने आ रहे हैं.

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दुनिया के लिए परेशानी की सबब बना हुआ है. ऐसे में कई तरह के दावे सामने आ रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका में इस वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी लेकिन इससे जुड़े लक्षण और अन्य चीजों को लेकर अभी भी सारी बातें साफ नहीं हो पाई हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी चिकित्सा संघ की अध्यक्ष डॉ. एंजेलिक कोएत्जी ने इस वायरस से संक्रमित मरीजों के लक्षण को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि मरीजों में सामान्य वायरल संक्रमण जैसे लक्षण बिलकुल भी नहीं थे. इसके अलावा कई कोरोना के लक्षण भी नदारद थे. 

ओमिक्रॉन

डॉ. एंजेलिक कोएत्जी का कहना है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर मरीजों में थकान, शरीर में अकड़न जैसी परेशानियां देखने को मिलीं. कुछ मरीजों को काफी तेज सिरदर्द और कमजोरी की भी शिकायत थी. हालांकि, मरीजों ने सूंघने की क्षमता खत्म होने, स्वाद नहीं मिलने, नाक जाम होने और तेज बुखार जैसे लक्षणों का जिक्र नहीं किया.

ओमिक्रॉन

एंजेलिक के मुताबिक प्राइमरी हेल्थ केयर के हिसाब से ओमिक्रॉन, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कुछ हल्का है. हालांकि, अस्पताल ले जाने वाली स्थित में हालात गंभीरता में बदल सकते हैं. एंजेलिका का कहना है कि जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें माइल्ड लक्षण ही नजर आए हैं.

ऑमिक्रॉन

डॉक्टर एंजेलिक ने बताया कि कोविड-19 के कई लक्षण नदारद होने के अलावा ओमिक्रॉन के मरीजों में कोई भारी ऑक्सीजन की मात्रा में गिरावट नहीं देखी गई. 

ओमिक्रॉन

बता दें कि ओमिक्रॉन से संक्रमित 1 व्यक्ति कम से कम 18 से 20 लोगों को इनफेक्ट कर सकता है. डॉक्टर के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोग बिना अस्पताल में भर्ती हुए ठीक हो गए हैं.

ओमिक्रॉन

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक Omicron वैरिएंट के खिलाफ के दूसरी वैक्सीन्स के बजाए Covaxin ज्यादा प्रभावी साबित हो सकती है. कोवैक्सिन अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा जैसे कोरोना के कई वैरिएंट्स के खिलाफ प्रभावी था.

ओमिक्रॉन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत समेत दुनिया के 30 देशों में ओमिक्रॉन के अब तक 375 मामले सामने आ चुके हैं.

ओमिक्रॉन

भारत में भी कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित दो मामलों की पुष्टि हो चुकी है. दोनों ही मामले कर्नाटक में मिले हैं. इसमें एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है जबकि दूसरा भारतीय है.

ओमिक्रॉन

ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की और ओमिक्रॉन की स्थिति पर चर्चा की. बोम्मई ने कहा कि यात्रियों के लिए नए SOP की घोषणा जल्द की जाएगी.

ऑमिक्रॉन

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा सकती है.

ओमिक्रॉन

सबसे जरूरी बात कि महामारी के दौरान सरकार ने लोगों से सयंम बनाए रखने और ना घबराने की अपील की है.