Patna Flood: पटना की गलियों में घुसी Ganga, हाइवे बन गए नदी, देखें हर तरफ जल सैलाब की तबाही के Photos

Patna Flood Photos: बिहार गंगा नदी की भयानक बाढ़ से जूझ रहा है. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हुई लगातार बारिश से गंगा नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया है कि बिहार की राजधानी पटना पूरी तरह डूब चुकी है.

कुलदीप पंवार | Updated: Sep 21, 2024, 08:11 PM IST

1

पटना में शहर से गांव तक हर तरफ गंगा नदी का पानी घुस गया है. गलियों में पानी ही बहता हुआ दिखाई दे रहा है. घरों में पानी भर जाने के कारण लोग छतों पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. तटबंध टूटने से पानी ही पानी हर तरफ भर गया है.

2

गंगा का पानी घरों में भरने के कारण हजारों की संख्या में लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए निकले हैं. अपने घर-सामान को छोड़कर ये लोग विस्थापितों की तरह सिरों पर सामान उठाकर जाते दिखाई दे रहे हैं. एनएच-31 से सटा रामनगर दियारा गांव पूरी तरह खाली हो गया है.

3

बिहार में करीब 5 साल बाद गंगा नदी का ऐसा कहर देखने के लिए मिला है. अतमलगोला ब्लॉक में बाढ़ का पानी एनएच-31 पर पहुंच गया है, जिससे हाईवे पूरी तरह पानी में डूब गया है. पता ही नहीं चल रहा है कि हाईवे कहां है और नदी का पानी कहां है? हाईवे पर करीब 1 फुट से ज्यादा ऊंचा पानी बह रहा है. इसके चलते हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.

4

उत्तराखंड और पश्चिमी से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक गंगा नदी के बेसिन एरिया में पिछले कई दिन से लगातार बारिश हुई है. इसके चलते गंगा नदी का जलस्तर लगातार रिकॉर्डतोड़ लेवल की तरफ बढ़ रहा है. बिहार में पिछले एक दिन के दौरान गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने की बात नोट की गई है. 

5

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का शुक्रवार को हवाई सर्वे कर अधिकारियों को राहत बचाव अभियान तेज करने के लिए कहा था. शनिवार को भी मुख्यमंत्री ने पटना शहर के कई इलाकों में बाढ़ के पानी के कारण हो रहे नुकसान का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीढ़ितों के लिए हो रही खाद्य आपूर्ति का भी निरीक्षण किया है.

6

बाढ़ के पानी में मंदिर से गुरुद्वारे और मस्जिद तक, सबकुछ डूब गया है.

7

लोग बाढ़ के पानी से बाहर आने के लिए पर्याप्त नाव नहीं मिलने पर लकड़ी के तख्तों से अस्थायी तैरते प्लेटफॉर्म बनाकर  उनका उपयोग कर रहे हैं.