Photos: Gas Cylinder को माला पहना कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राहुल बोले- खजाना भर रही है सरकार

ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने गुरुवार को संसद के बाहर धरना दिया.

विरोध के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ देश भर में विरोध कर रही है. आम आदमी पीड़ित है और सरकार अपना खजाना भर रही है. हम इसे वापस लेने की मांग करते हैं.' 
 

कांग्रेस पार्टी ने संभाल मोर्चा

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने अब मोर्चा संभाल लिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं ने आज विजय चौक पर धर्ना-प्रदर्शन किया. इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 सालों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 9 गुना इजाफा हुआ है. सरकार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कंट्रोल करे. 
 

'गरीबों की जिंदगी पर पड़ रहा महंगाई का असर'

राहुल गांधी ने कहा, आज यहां हमारे कांग्रेस के सांसद और हर राज्य के हमारे नेता पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बढ़ती महंगाई का असर गरीबों की जिंदगी पर पड़ रहा है. गैस सिलेंडर के दर दोगुने हो गए हैं और सरकार अपना खजाना भर रही है.
 

तीन चरणों में विरोध प्रदर्शन की योजना

कांग्रेस ने तीन चरणों में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है. इसके तहत गुरुवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ने लोगों के साथ-साथ अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों के बाहर गैस सिलेंडर, स्कूटर/बाइक, खाली पेट्रोल/डीजल के डिब्बे आदि पर माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी ने इन गतिविधियों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी किया है.
 

'दोगुनी हुई गैस सिलिंडर की कीमत'

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि रसोई गैस सिलिंडर की कीमत दोगुनी हो गई है. दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 102 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सरकार सिर्फ एक चीज कर रही है. गरीबों की जेब से पैसे निकालो और दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाओ.
 

क्या है पेट्रोल-डीजल की नई दरें?

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. 10 दिनों में नौवीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो वहीं मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 116.72 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं.