PM मोदी ने World Rhino Day पर शेयर कीं सुंदर तस्वीरें, देख मन हो जाएगा बावरा

हर साल 22 सितंबर को विश्व राइनो दिवस (#WorldRhinoDay)मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य राइनो (गैंडा) की रक्षा करने की जरूरत के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.

मीना प्रजापति | Updated: Sep 22, 2024, 03:56 PM IST

1

पीएम मोदी ने #WorldRhinoDay पर गैंडों के संरक्षण के प्रयासों में शामिल सभी लोगों को बधाई दी.  

2

विश्व गैंडा दिवस गैंडों की पांच प्रजातियों ब्लैक राइनो, व्हाइट राइनो, ग्रेटर एक-सींग वाले राइनो, सुमात्रा राइनो और जावन राइनो की रक्षा करने पर बल दिया. 

3

विश्व राइनो दिवस पहली बार 22 सितंबर, 2011 में मनाया गया था.  वनस्पतियों और जीवों की विविधता के संरक्षण और महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संघ बनाए गए हैं. 

4

WWF की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत पूरी दुनिया में एक सींग वाले गैंडों की संख्या में पहले स्थान पर है. भारत के असम के काजीरंगा और मानस नेशनल पार्क के अलावा पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक गैंडे हैं. 

5

एक गैंडे का वजन एक हजार किलोग्राम से भी अधिक हो सकता है. गैंडे 6 से 11 फीट तक लंबे हो सकते हैं.