Photos: गांधी नगर की रैली में दिखा PM Modi का क्रेज, उमड़ी भारी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. 4 राज्यों में भारती जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी की तैयारी गुजरात विजय की है.

विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शनिवार को गांधी नगर में रोड शो किया. रक्षा विश्व विद्यालय तक चले पीएम मोदी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. पीएम ने इस दौरान लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.
 

पीएम मोदी की रैली में उमड़ी भारी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखने दूर-दूर से लोग आए हुए थे. पीएम मोदी के साथ सुरक्षाबलों का एक बड़ा काफिला भी साथ चल रहा था. पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों का अभिवादन किया. बच्चे-बूढ़े सभी लोग पीएम मोदी का मेगा रोड शो देखने आए.

छतों पर चढ़कर रोड शो देख रहे थे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लोगों में क्रेज है. पीएम को देखने के लिए लोग छतों पर चढ़ गए थे. लोगों ने इस दौरान मोदी-मोदी के नारे भी लगाए.

पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए लोग

प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोग दूसरों की छतों पर भी चढ़ गए. पीएम मोदी के काफिले में कई गाड़ियां थीं. कई युवक छतों से ही पीएम को देखकर हाथ हिला रहे थे. पीएम ने भी लोगों का अभिवादन किया.

क्या है पीएम मोदी का अगला शेड्यूल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के सरदार पटेल स्टेडियम में शाम छह बजे से आठ बजे के बीच खेल महाकुंभ उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. वहीं रात 8.30 बजे पीएम मोदी स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
 

बहुमंजिला इमारतों से लोगों ने पीएम का किया स्वागत

पीएम मोदी को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा. पीएम की रैली में लोग बहुमंजिला इमारतों की बालकनी में आए. पीएम भी लगातार लोगों को शुक्रिया कहते रहे.

दीक्षांत समारोह में क्या बोले पीएम?

पीएम राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. उन्होंने दिक्षांत समारोह में कहा कि ट्रेनिंग सिस्टम को बदलने की जरूरत है. फिल्मों में अखबारों में पुलिस की छवि अच्छी नहीं दिखाई जाती. लेकिन कोरोना काल में इन्हीं पुलिस वालों का मानवीय चेहरा देखने को मिला. उन्होंने कहा कि आज भारत में ऐसी मैन पॉवर को सुरक्षा के क्षेत्र में लाना जरूरी है, जो सामान्य मानवी के मन में मित्रता की, विश्वास की अनुभूति कर सके

रक्षा कॉलेज पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम ने कहा कि स्ट्रेस फ्री एक्टिविटी की ट्रेनिंग आज सुरक्षा क्षेत्र के लिए आवश्यक हो गई है. इसके लिए ट्रेनर्स की आवश्यकता हो गई है. ऐसे में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी इस प्रकार के ट्रेनर भी तैयार कर सकती है. तकनीक एक बहुत बड़ी चुनौती है. अगर विशेषज्ञता नहीं है, तो हम समय पर जो करना चाहिए, वो नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं पर भी चिल्ड्रेन यूनिवर्सिटी नहीं है. गांधीनगर और हिंदुस्तान अकेला ऐसा है जिसके पास से दो यूनिवर्सिटी हैं. गांधीनगर आज शिक्षा की दृष्टि से एक बहुत बड़ा वाइब्रेंट एरिया बनता जा रहा है.