PHOTOS: 9,500 किलो का है यह अशोक स्तंभ, जानें क्या है इसकी खासियत
PM Narendra Modi ने 11 जुलाई को नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया.
| Updated: Jul 11, 2022, 04:12 PM IST
1
नए संसद भवन की छत पर भव्य अशोक स्तंभ तैयार हो चुका है. आप तस्वीर से ही इसकी भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं.
2
पीएम नरेंद्र मोदी ने अशोक स्तंभ के अनावरण के बाद उसके सामने खूब तस्वीरें खिंचवाईं. उनके चेहरे पर एक गर्व का भाव साफ नजर आ रहा है.
3
अनावरण के कार्यक्रम में पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरू और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी थे. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने संसद भवन में काम पर लगे वर्कर्स से भी बातचीत की.
4
हमारा यह राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ कांसे का बना है और ऊंचाई 6.5 मीटर है. इसका वजन 9,500 किलो है.
5
यह अशोक स्तंभ संसद भवन के केंद्रीय फोयर (Central Foyer) के टॉप पर है. इतने ऊंचे और वजन वाले इस अशोक स्तंभ को सपोर्ट करने के लिए 6,000 किलो का सपोर्टिंग स्ट्रक्चर बनाया गया है.