दिल्ली वालों को मिलेगी जाम से राहत, PM Narendra Modi ने दिया खास तोहफा, पढ़ें पूरी डिटेल

पीएम मोदी ने आज दिल्लीवालों को एक बड़ी सौगात दी है. इसके साथ ही दिल्ली के दिल आईटीओ में ट्रैफिक बड़ी समस्या हल होने जा रही है.

पीएम ने 19 जून को प्रगति मैदान इंटिग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की मुख्य टनल और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया.
 

19 जून को हुआ उद्घाटन

प्रगति मैदान इंटिग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की मुख्य टनल और पांच अंडरपास ट्रांजिट कॉरिडोर पुनर्विकास परियोजना का मुख्य हिस्सा है.
 

कम हो जाएगा ITO का ट्रैफिक

इस इंटिग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना को बनने में करीब 920 करोड़ रुपये लगे हैं.प्रगति मैदान टनल प्रोजेक्ट के शुरू होने से न सिर्फ आईटीओ पर 20 प्रतिशत ट्रैफिक लोड कम हो जाएगा बल्कि इसका असर विकास मार्ग और भैरों मार्ग पर भी पड़ेगा.
 

मिलेगा लंबे जाम से छुटकारा

इससे  विकास मार्ग और भैरों मार्ग दोनों ही रास्तों पर ट्रैफिक काफी हद तक कम होगा. यही नहीं इसका असर तिलक ब्रिज के डब्ल्यू पाइंट पर भी नजर आएगा. जहां फिलहाल शाम के वक्त लंबी लाइन लग जाती है. 

सिग्नल फ्री हुई मथुरा रोड

अब मथुरा रोड सिग्नल फ्री हो जाएगी. मतलब आप फर्राटे मारते हुए एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाएंगे.
 

बेहतर होगी कनेक्टिविटी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक गाड़ियों के लिए टनल खुलते ही एनडीएमसी एरिया, इंडिया गेट गोल चक्कर और साउथ दिल्ली से जितनी भी ट्रैफिक पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद के मोहन नगर, नोएडा की ओर जाता है, ये तमाम ट्रैफिक वर्तमान में आईटीओ डब्ल्यू पॉइंट से होकर ही निकल रहा है. अब यह ट्रैफिक मेन टनल और अंडरपास से पूर्वी दिल्ली, नोएडा या गाजियाबाद जा सकता है.