trendingPhotosDetailhindi4045160

Independence Day 2022: साल दर साल यूं बदलता रहा PM Modi का लुक, इस बार पहना तिरंगे रंग का साफा

पीएम मोदी तिरंगा फहराने के बाद अब लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. इस सबके बीच उनके लुक को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.

हर खास मौके पर पीएम मोदी के लुक को लेकर देशवासियों के मन में एक उत्सुकता रहती है. आखिर हर बार पीएम अपने खास लुक से जनता को मोहित जो कर लेते हैं. इसी तरह इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफेद रंग का साफा पहना, जिस पर तिरंगा प्रिंट बनी हुई है. आइए देखते हैं साल दर साल किस तरह बदलता रहा है पीएम मोदी का ये लुक

1.साल 2022

साल 2022
1/9

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफेद रंग का साफा पहना है, जिस पर तिरंगे रंग की धारियां बनी हैं.



2.साल 2021

साल 2021
2/9

साल 2021 में पीएम मोदी ने  केसरी रंग का साफा पहना था. ये उनके गमछे से मैच करता हुआ था.



3.साल 2020

साल 2020
3/9

साल 2020 में मोदी जी ने भगवा और क्रीम कलर का साफा पहना था. टोपी पहनी थी. इस दौरान उन्होंने आधी बाजू का कुर्ता पहना था.
 



4.साल 2019

साल 2019
4/9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर पर पीले, लाल, हरे रंग से बनी लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी.



5.साल 2018

साल 2018
5/9

साल 2018 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने गहरे केसरिया और लाल रंग की पगड़ी पहनी थी.



6.साल 2017

साल 2017
6/9

साल 2017 में प्रधानमंत्री ने लाल और पीले रंग की पगड़ी पहनी. इस पगड़ी में पीछे की तरफ लंबा कपड़ा निकला हुआ था.



7.साल 2016

साल 2016
7/9

सन् 2016 में  पीएम ने लाल-गुलाबी रंग का साफा पहना था.  



8.साल 2015

साल 2015
8/9

साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने नारंगी रंग का साफा बांधा था इस पर लाल और हरे रंग की पट्टियां बनी थीं.



9.साल 2014

साल 2014
9/9

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 के स्वतंत्रता दिवस पर भगवा और हरे रंग का जोधपुरू बंधेज साफा बांधा था. 



LIVE COVERAGE