पीएम मोदी ने किया Khel Mahakumbh 2022 का उद्घाटन, खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खेल महाकुंभ 2022 का आयोजन अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में किया. इस मौके पर खिलाड़ियों को खास संदेश दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया है. अहमदाबाद में रंगारंग स्टेडियम में किए इस उद्घाटन में उन्होंने कहा कि 2012 में खेल महाकुंभ का आयोजन उनके लिए सपने जैसा था, आज उसे विशाल वृक्ष के तौर पर पूरा होते देख रहे हैं.

2 साल बाद हुआ आयोजन

पीएम ने इस मौके पर कहा कि कोरोना के कारण दो सालों तक खेल महाकुंभ पर ब्रेक लगा रहा लेकिन भूपेन्द्र भाई ने जिस भव्यता के साथ इस आयोजन को शुरू किया है, उसने युवा खिलाड़ियों को नए जोश से भर दिया है.

खेल महाकुंभ से जुड़ी यादें साझा की

पीएम मोदी ने इस मौके पर खेल महाकुंभ से जुड़ी यादें भी शेयर कीं. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है, 12 साल पहले 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री के नाते खेल महाकुंभ की शुरुआत की थी. उस वक्त मेरे लिए एक सपने के बीज बोने जैसा था. उस बीज को मैं आज इतने विशाल वटवृक्ष का आकार लेते देख रहा हूं.'

खेलों में भारत के प्रदर्शन को सराहा

पीएम मोदी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता की कमी भी एक बड़ा फैक्टर था. खिलाड़ियों की सारी प्रतिभा परेशानियों से जूझने में ही निकल जाती थी. उस भंवर से निकलकर भारत के युवा आज आकाश छू रहे हैं. गोल्ड और सिल्वर की चमक देश के आत्मविश्वास को चमका रही है.'

खिलाड़ियों में भरा जोश, कहा- 'अभी तो बहुत दूर जाना है'

पीएम ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को सराहते हुए कहा, 'टोक्यो ओलंपिक में भारत ने पहली बार 7 मेडल जीते हैं. यही रिकॉर्ड भारत के बेटे-बेटियों ने टोक्यो पैरालंपिक में भी बनाया है. भारत ने इस वैश्विक प्रतियोगिता में 19 मेडल्स जीते हैं. ये तो अभी केवल शुरुआत है. न हिंदुस्तान रुकने वाला है, न थकने वाला है.'

युवाओं के सामर्थ्य की सराहना की

पीएम मोदी ने इस मौके पर भारत के युवाओं को विकास की नींव बताया. उन्होंने कहा, 'आज स्टार्टअप इंडिया से लेकर स्टैंडअप इंडिया तक, मेक इन इंडिया से लेकर आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ तक, नए भारत के हर अभियान की जिम्मेदारी भारत के युवाओं ने खुद आगे बढ़कर उठाई है. हमारे युवाओं ने भारत के सामर्थ्य को साबित करके दिखाया है.'