Punjab: भगत सिंह के गांव में होगा भगवंत मान का शपथ ग्रहण समारोह, शुरू हो गई हैं तैयारियां
शपथ ग्रहण समारोह की वजह से एक बार फिर चर्चा में है भगत सिंह का गांव खटकड़ कलां. 16 मार्च को यहां भगवंत मान लेंगे सीएम पद की शपथ.
| Updated: Mar 13, 2022, 08:56 AM IST
1
आम आदमी पार्टी की नई सरकार शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव से पंजाब क्रांति की शुरुआत करने वाली है.यही वजह है कि एक बार फिर भगत सिंह का गांव खटकड़ कलां चर्चा में है.
2
इस गांव में इन दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं. शायद ऐसा पहली बार होगा जब कोई मुख्यमंत्री किसी शहीदी स्मारक पर शपथ ग्रहण करेगा.
3
बताया जा रहा है कि 16 मार्च को मुख्यमंत्री यहां शपथ लेंगे. 16 मार्च को आप विधायकों के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई वीवीआईपी लोगों के यहां पहुंचने की संभावना है.
4
शपथ ग्रहण के लिए अमृतसर से टेंट कुर्सिया और साजो सामान आ चुका है. पांच हैलीपैड बनाए जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि शहीद भगत सिंह के इस स्मारक में एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. प्रशासन के मुताबिक कई सालों के बाद यहां इतना बड़ा आयोजन हो रहा है. पंजाब के आस-पास के कई जिलों का प्रशासनिक अमला कमर कस कर तैयारियों में जुटा है.
5
तैयारियां भगत सिंह के घर में भी की जा रही हैं. यहां उनके माता पिता किशन सिहं और विद्यावती कौर रहा करते थे. उनका पलंग, बर्तन और पुराना कुआं, स्मारक बनाकर सहेजा गया है. हालांकि आजादी के मतवाले भगत सिंह के घर का सामान तालों में बंद है.