Rahul Bhat’s killing: राहुल भट्ट की हत्या पर भड़के कश्मीरी पंडित, 350 राज्य कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा
Kashmir घाटी में एक बार फिर कश्मीरी पंडित आतंकियों के निशाने पर हैं. कुछ दिनों के भीतर कई कश्मीरी पंडितों का कत्ल हुआ है.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 14, 2022, 03:00 PM IST
राहुल भट्ट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडित एक बार फिर खुद को घाटी में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक घाटी में 350 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने हत्या के एक दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कश्मीरी पंडितो ने इस्तीफा भी सौंप दिया है. कश्मीरी पंडितों का कहना है कि एक बार फिर वे घाटी में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कश्मीरी पंडितों ने मार्च भी निकाला है.
राहुल भट्ट की पत्नी ने बड़ी साजिश की बात कही है. उन्होंने कहा कि आतंकियों को कैसे पता चला कि वो वहां पर हैं. उनको तो सब अच्छा कहते थे. रास्ते में जब वो जाते थे तो सारे उनको सलाम करते थे. उनसे कहते थे कि आपके बगैर बडगाम अधूरा लगता है. मैंने 10 मिनट पहले उनसे बात की थी. मुझे नहीं पता था कि 10 मिनट के बाद उनको गोली मार दी जाएगी.
राहुल भट्ट की पत्नी ने कहा कि पहले मुझे पता चला कि कंधे पर गोली मारी है. मैंने सोचा कि चलो बाजू चला जाएगा कोई बात नहीं मैं कर लूंगी. पैर भी चला जाता तो भी मैं कुछ ना कुछ कर लेती लेकिन उनकी जान चली गई. मैं अब अकेली रह गई हूं. मेरे साथ कोई नहीं है. मेरा बस वही था. राहुल भट्ट के साथ सुरक्षाकर्मी नहीं थे.