राहुल गांधी मूसेवाला के पिता से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पहले उन्हें गले लगाया और देर तक उनकी पीठ पर हाथ रखकर दिलासा देते रहे. इस मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे थे. राहुल ने परिवार से मिलने के बाद कहा है कि युवा गायक और कांग्रेस नेता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी हर संभव लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि मूसेवाला को इंसाफ दिलाने का काम आम आदमी पार्टी नहीं कर सकती है.
2
इस दौरान राहुल गांधी ने सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि भी दी थी. मूसेवाला विधानसभा चुनाव में मनसा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे. हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
3
मूसेवाला के पिता का दुख बहुत बड़ा है और कांग्रेस सांसद के सामने मानो उनके सब्र का बांध टूट गया था. बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए कई बार उनकी आवाज रूंध गई थी और आंखें भर गई थीं. इस दौरान राहुल गांधी कभी हाथ पकड़कर तो कभी कंधे पर हाथ रखकर उन्हें हौसला देते दिखे थे.
4
राहुल गांधी ने मूसेवाला के परिवार के और सदस्यों से भी बातचीत की थी. उन्होंने भरोसा दिया कि पंजाब के यूथ आइकॉन के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए हर संघर्ष में वह साथ हैं. उन्होंने मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके बस में नहीं है इंसाफ की लड़ाई लड़ सकें.
5
कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है. इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है और हम दिलाकर रहेंगे. राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है. पंजाब में अमन और शांति बनाए रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं है.
6
मंगलवार को चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी सीधे मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचे और उनके परिवार के साथ लगभग 50 मिनट का समय गुजारा. मूसेवाला की हत्या के दिन भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी निंदा की थी.