Rishabh Pant से Cyrus Mistry तक, साल 2022 के टॉप-4 हाईप्रोफाइल कार हादसे

Rishabh Pant Accident: दो दिन पहले आई सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 के दौरान देश में रोजाना औसतन 1130 एक्सीडेंट दर्ज हुए हैं.

कुलदीप पंवार | Updated: Dec 30, 2022, 04:31 PM IST

1

टीम इंडिया (Team India) का अगला कप्तान माने जा रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishab Pant Accident) की मर्सिडीज-बेंज SUV शुक्रवार सुबह भयानक एक्सीडेंट का शिकार हुई. उत्तराखंड के रूड़की (Roorkee) में अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए बेहद सुबह दिल्ली से निकले पंत की कार तेज गति से चलते हुए सड़क किनारे का डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जाकर पलट गई. दिल्ली-देहरादून हाईवे (Delhi Dehradun Higway) यानी NH-58 पर रूड़की से कुछ किलोमीटर पहले गुरुकुल नारसन (Gurukul Narsan) नाम की जगह पर हुए एक्सीडेंट के दौरान कार में पलटते ही बुरी तरह आग लग गई. पंत किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकले, लेकिन उन्हें बेहद चोट आई है और उन्हें रूड़की से देहरादून और फिर दिल्ली इलाज के लिए रेफर किया गया है. 

2

देश के टॉप बिजनेस घराने शापूरजी पालोनजी ग्रुप के वारिस सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की इस साल सितंबर में कार हादसे में मौत हो गई थी. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रह चुके 54 वर्षीय साइरस गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर में दर्शन करने के बाद 4 सितंबर को मुंबई लौट रहे थे. मर्सिडीज GLC220 कार उनकी दोस्त डॉक्टर अनाहिता पंडोले चला रही थीं. इस दौरान अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर महाराष्ट्र के पालघर में उनकी कार एक संकरे पुल के पास डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इस हादसे में साइरस व एक अन्य की मौत हो गई थी. 

3

'मुन्नी बदनाम हुई' फेम फिल्म एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का भी इस साल 2 अप्रैल को भयानक एक्सीडेंट हुआ था. बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की भाभी और अरबाज खान (Arbaz Khan) की पत्नी मलाइका पुणे से मुंबई लौट रही थीं. इस दौरान उनका मुंबई-पुणे हाइवे पर रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में मलाइका गंभीर घायल हुई थीं और उन्हें नवीं मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था.

4

पंजाबी फिल्मों के एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मौत भी इस साल एक भयानक कार हादसे में हुई थी. किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी, 2021 को लाल किले पर तिरंगा फहराने वाले खंभे पर धार्मिक झंडा लगाने के विवाद में घिरे सिद्धू की मौत 14-15 फरवरी, 2022 की दरम्यानी रात को हुई थी. उनकी SUV कार हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली बॉर्डर के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी थी. कार दीप सिद्धू खुद ड्राइव कर रहे थे. हादसा इतना भयानक था कि उनकी आधी कार  के परखच्चे उड़ गए थे. उनकी गर्लफ्रेंड भी साथ थी, जो गंभीर घायल हो गई थीं.

5

भारत में सड़क हादसों के आंकड़े (India Road Accident Data) देखें तो आपको हर समय सड़क पर चलते समय अपनी जान हथेली पर रखी दिखाई देगी. दो दिन पहले आए सरकारी डाटा के मुताबिक, साल 2021 के दौरान देश में 4.12 लाख सड़क हादसे दर्ज किए गए यानी हर दिन औसतन 1130 वाहन एक्सीडेंट का शिकार हो गए. इससे भी ज्यादा चिंता की बात सरकारी डाटा का वह हिस्सा है, जिसके मुताबिक, देश में हर एक घंटे के दौरान सड़क हादसों के कारण 18 लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. एक्सीडेंट के इन्हीं आंकड़ों से चिंतित होकर केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय सड़कों पर 'ब्लैक स्पॉट' की पहचान कराकर उन्हें खत्म कराने का अभियान चलाने को मजबूर किया है.