Prophet Remarks Row: बवाल, पत्थरबाजी, हंगामा... तस्वीरों में देखें बिगड़े हालात
नूपुर शर्मा (Nupur sharma) के बयान को लेकर देश के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसे रोकने के लिए पुलिस को कई जगह लाठीचार्ज करना पड़ा.
डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 10, 2022, 11:07 PM IST
रांची में यह विरोध प्रदर्शन (Ranchi Violence) उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों में खड़े वाहनों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की गई. शहर में इस दौरान पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई. इस घटना में एसएसपी घायल हो गए है, जबकि 1 शख्स की मौत भी हुई है.रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता ने कहा, "स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है. हम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. भारी सुरक्षा तैनाती की गई है. वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. यहां से भीड़ तितर-बितर हो गई है." वहीं प्रशासन ने बताया है कि हिंसा जिन इलाकों में ज्यादा हुई हैं वहां पर कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.
कश्मीर (Kashmir) के कुछ हिस्सों में भी शुक्रवार को बंद जैसी स्थिति रही. कुछ इलाकों में एहतियाती तौर पर मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई. अधिकारियों ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों और घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. डाउनटाउन श्रीनगर में शुक्रवार को सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे. हालांकि, लाल चौक, बटमालू और आसपास के इलाकों में कार्यालय तथा स्कूल खुले होने के कारण सड़कों पर अन्य वाहन नजर आए.
दिल्ली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे. नमाज के बाद नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया. दिल्ली पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. हालांकि जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि उन्हें इस प्रदर्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया.
पुलिस ने संवेदनशील जिलों में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, फैजाबाद, प्रयागराज, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर और बुलंदशहर शामिल हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है. प्रमुख मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. मस्जिदों में पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर पूरे इलाके की चेकिंग कर रही है.
गौरतलब है कि बीजपी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद ही विरोध शुरू हो गया था. इस मामले को खाड़ी के कई देशों ने भी उठाया. दबाव के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, नूपुर शर्मा ने माफी मांग ली थी और कहा था कि मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.