9 साल बाद Sachin Pilot को मिला प्रमोशन, Twitter पर शेयर की खुशखबरी
राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम सचिन पायलट को 9 साल बाद प्रमोशन मिला है. यह प्रमोशन राजनीति में नहीं है लेकिन गर्व करने लायक जरूर है.
| Updated: Dec 26, 2021, 12:44 PM IST
1
कांग्रेस विधायक ने दिल्ली में 124 सिख रेजिमेंट की जनरल मीटिंग और ड्रिल में हिस्सा लिया. उन्होंने कॉम्बैट यूनिफॉर्म में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. कॉम्बैट यूनिफॉर्म आर्मी में युद्ध और फील्ड ऑपरेशन के समय पहनी जाती है.
2
सचिन पायलट को सिख रेजिमेंट में कुछ समय पहले ही प्रमोशन दिया गया है. कैप्टन रैंक पर यह प्रमोशन पायलट को नौ साल बाद मिला है. 2012 में केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्हें आर्मी में लेफ्टिनेंट की रैंक मिली थी.
3
सचिन पायलट साल 2012 में 124 सिख रेजिमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हुए थे. टेरिटोरियल आर्मी में शामिल होने के बाद से सचिन पायलट नियमित तौर पर अपनी 124 सिख रेजिमेंट की बैठकों और ड्रिल में हिस्सा लेते रहे हैं.
4
सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट भी भारतीय सेना में अधिकारी थे. राजेश पायलट एयरफोर्स में स्क्वैड्रन लीडर थे. राजनीति में उतरने से पहले बतौर पायलट उन्होंने देश के लिए अपनी सेवाएं दी थीं.