Sidhu Moose Wala की अंतिम अरदास में उमड़ा जनसैलाब, 29 मई को बताया 'काला दिन'

सिद्धू मूसेवाला की याद में आयोजित भोग कार्यक्रम और अंतिम अरदास में मानसा में हजारों समर्थक इकट्ठा हुए. लोगों ने सिद्धू के लिए न्याय की मांग की.

गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका अंतिम संस्कार हो चुका है. बुधवार को मानसा जिले की अनाजमंडी में अंतिम अरदास और भोग कार्यक्रम रखा गया था. अपने रॉकस्टार सिंगर को याद करने के लिए मानसा में सिद्धू मूसेवाला के हजारों समर्थक जुटे. सिद्धू के परिवार ने अपील की थी कि युवा पगड़ी पहनकर आएं. पूरा मानसा पगड़ी और सिद्धू मूसेवाला के तस्वीरों वाले पोस्टर, बैनर और टीशर्ट से पट गया. आपको बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी.

सिद्धू मूसेवाला बनकर पहुंचे लोग

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के भोग कार्यक्रम (मृत्यु के बाद की रस्म) और अंतिम अरदास में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में लोग मानसा की अनाज मंडी में इकट्ठा हुए. ये लोग पंजाब, हरियाणा और अन्य जगहों से आए थे. इस दौरान कई लोगों ने मूसेवाला की तस्वीरों वाली टी-शर्ट पहन रखी थी. कई बच्चे दिवंगत गायक जैसे कपड़े पहन रखे थे. 

29 मई को बताया काला दिन

सिद्धू मूसेवाला के अंतिम अरदास में शामिल हुए कई लोगों के हाथों में पोस्टर थे जिन पर '29 मई काला दिन' और 'मूसेवाला अमर रहें' लिखा था. कई लोग 'मूसेवाला के लिए न्याय' की मांग कर रहे थे. कुछ लोगों के हाथों में गायक की तस्वीरों वाले झंडे थे. इस मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. 

मां बोली- यूं ही करते रहें सिद्धू से प्यार

सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार के समय उनकी मां और पिता को देखकर पूरे देश की आंखों में आंसू आ गए थे. बेटे के लिए फैन्स का प्यार देखकर सिद्धू मूसेवाला की मां एक बार फिर से भावुक हो उठीं. मानसा में जुटे सिद्धू के फैन्स से उनकी मां ने अपील की कि ऐसे ही सिद्धू मूसेवाला को प्यार करते रहें.

लोगों ने उठाई न्याय की मांग

अंतिम अरदास में भाग लेने आए जालंधर के एक वकील ने मांग की कि राज्य सरकार सिद्धू मूसेवाला के परिवार को न्याय दिलाए. उन्होंने कहा कि मूसेवाला की हत्या की जांच जल्दी की जानी चाहिए और हत्या में शामिल लोगों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए. बता दें कि इस मामले में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

दूर-दूर से मानसा पहुंचे सिद्धू के फैन

राजस्थान के गंगानगर से तीन दोस्त बुधवार सुबह चार बजे मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने मानसा पहुंचे. उनमें से एक ने कहा कि जब हमें मूसवाला की मौत के बारे में पता चला तो हम स्तब्ध रह गए. मूसेवाला की तस्वीर वाले पोस्टर लेकर हरियाणा के फतेहाबाद और सिरसा जिलों से युवाओं का एक समूह कार्यक्रम में शामिल होने आया. उन्होंने मांग की कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दी जानी चाहिए. लुधियाना के एक परिवार ने मूसेवाला की तस्वीरों वाले बैज लोगों को बांटे. 

सिद्धू के समर्थकों से पट गया मानसा

पंजाब के अलग-अलग जिलों के अलावा, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से भी सिद्धू मूसेवाला के हजारों समर्थक मानसा पहुंचे. भीड़ इतनी थी कि सड़क पर कई किलोमीटर तक उनके समर्थकों का काफिला दिखा. यहां जुटे लोगों को संभालने में पंजाब पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए.