किसान परिवार से आने वाले सिद्धू मूसेवाला गांव से बेहद जुड़ाव रखते थे. अंतिम यात्रा में सिद्धू मूसेवाला का शव एक ट्रैक्टर पर रखा गया. उनके गांव के लोग और समर्थक हाथ जोड़कर सिद्धू मूसेवाला को आखिरी विदाई देते दिखे.
2
जवान बेटे की हत्या से सिद्धू मूसेवाला का परिवार गहरे सदमे में है. पोस्टमॉर्टम के बाद जब सिद्धू मूसेवाला का शव उनके गांव लाया गया तो बेटे का शव देखकर उनकी मां बुरी तरह बिलख पड़ी. सिद्धू के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है
3
सिद्धू मूसेवाला के पिता और मां अपने बेटे को देखकर बिलख-बिलखकर रो पड़े. उनके पिता ने सिद्दधू मूसेवाला के शव की मूंछों पर ताव भी दिया. बाद में समर्थकों और चाहने वालों के बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता इतने भावुक हो गए कि उन्होंने सबके सामने अपनी पगड़ी उतार दी और बुरी तरह रोने लगे.
4
सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उसी खेत में किया गया, जिसकी जुताई खुद सिद्धू ने अपनी हत्या से एक दिन पहले की थी. सिद्धू मूसेवाला ट्रैक्टर चलाने के शौकीन थे और वह 5911 ट्रैक्टर से खेत की जुताई भी किया करते थे. वह खुद को भी 5911 कहते थे.
5
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पंजाब पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है कि सबकुछ शांति से हो और कोई भी अप्रिय घटना न घटे.
6
सिद्धू मूसेवाला का अंतिम दर्शन करने के लिए उनके गांव में समर्थकों और चाहने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोग उनके उसी खेत में इकट्ठा हुए जहां सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया जाना है.