भारतीय रेलवे ने तेजस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2019 में की थी. सबसे पहले लखनऊ से दिल्ली के बीच इसकी सेवा शुरू की गई थी. लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस (Lucknow-Delhi Tejas Express) ट्रेन को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Afityanath) ने 4 अक्टूबर, 2019 को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद 17 जनवरी, 2020 को अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस (Ahmedabad-Mumbai Tejas Express) को फ्लैग ऑफ किया गया था. (Image: Twitter)
2
तेजस एक्सप्रेस के एक्जीक्यूटिव कोच में चेयर्स की सुविधा दी गई है. ये चेयर कार वर्ल्ड लेवल की चेयर्स से सुसज्जित है, जिनकी तुलना आप हवाई जहाज की सीटों से कर सकते हैं. (Image: Twitter)
3
इतना ही नहीं इस ट्रेन की चेयर कार में हर सीट का अपना निजी एंटरटेनमेंट-कम-इंफॉर्मेशन सिस्टम भी है, जो LED स्क्रीन्स पर चलता है. (Image: Twitter)
4
IRCTC की इस ट्रेन की खिड़कियों के पर्दे भी खास हैं. ये वेनिटेशन ब्लाइंड्स से सजे हैं, जो बटन से चलती हैं. इसके अलावा ट्रेन की लगेज रैक्स भी खूबसूरत ना टूटने वाले कांच से बनाई गई हैं. (Image: Twitter)
5
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट्स को भी आम भारतीय ट्रेन की तुलन में बेहद आधुनिक और खूबसूरत बनाया गया है. ये टॉयलेट्स बायो-वैक्यूम सीट्स वाले हैं, जो खूबसूरत फिटिंग से सुसज्जित है. (Image: Twitter)
6
तेजस एक्सप्रेस की एक खासियत उसके एंट्री गेट भी हैं. ट्रेन के कोच में एंट्री या एग्जिट लेने के लिए मेट्रो ट्रेन जैसे ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर्स लगाए गए हैं. इसके अलावा दो कोच को जोड़ने वाले स्पेस में भी स्लाइडिंग इंटरकनेक्टिंग डोर्स लगाए गए हैं. (Image: Twitter)