Covid: जेपी नड्डा भी हुए संक्रमित, जानिए कौन-कौन से बड़े नेताओं को हुआ कोरोना

कोविड पॉजिटिव होने वाले नेताओं की लिस्ट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो गए हैं. कोरोना संक्रमण इस वक्त पूरे देश में बेहद तेजी से फैल रहा है.

| Updated: Jan 10, 2022, 10:15 PM IST

1

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कोविड संक्रमित होने की सूचना ट्विटर पर दी है. नड्डा ने बताया कि उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है. उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है. बीजेपी अध्यक्ष ने अपने संपर्क में आए लोगों से भी आइसोलेट होने और जांच कराने की अपील की है.

2

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले भी कोविड पॉजिटिव हो गई हैं. सुप्रिया ने 29 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी थी. सुप्रिया के पति और महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े नेता सदानंद सुले भी उसी दिन कोविड पॉजिटिव हो गए थे. दोनों ने पॉजिटिव होने की सूचना सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

3

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह ही कोविड पॉजिटिव होने की सूचना दी थी. हालांकि, उनकी तबीयत अब ठीक है और उन्होंने (9 जनवरी) रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूचना भी शेयर की थी. कोविड से रिकवर करने के बाद सीएम ने सोशल मीडिया पर सभी नागरिकों से मास्क पहनने और दूसरे एहतियात बरतने का भी आग्रह किया है.

4

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 10 जनवरी को कोविड पॉजिटिव होने की सूचना शेयर की. रक्षा मंत्री के अस्वस्थ होने की खबर सुनकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई अन्य नेताओं ने जल्दी ठीक होने का संदेश सोशल मीडिया पर भेजा है.

5

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना CMO ने जारी की है. सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सीएम स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर हैं. नीतीश कुमार भी होम आइसोलेशन में ही हैं.