प्रदीप गवांडे से 13 साल छोटी हैं Tina Dabi, जयपुर में होगी शादी

UPSC 2016 की टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) दोबारा शादी करने जा रही हैं. इनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

| Updated: Mar 29, 2022, 10:09 AM IST

1

अब टीना साल 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से शादी करने वाली हैं. प्रदीप गवंडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ. वह चूरू के कलेक्टर रह चुके हैं. प्रदीप उम्र में टीमा से 13 साल बड़े हैं. टीना की डेट ऑफ बर्थ 9 नवंबर, 1993 है.
 

2

यूपीएससी एग्जाम क्वियर करने से पहले प्रदीप MBBS भी कर चुके हैं. गवांडे की भी यह दूसरी शादी है.

3

खबर है की टीना और प्रदीप 22 अप्रैल को जयपुर के किसी होटल में शादी करने वाले हैं. फिलहाल वेन्यू और दूसरे कार्यक्रम को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

4

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने सीधे और सिंपल तरीके से सगाई की. उनके कपड़ों से ही पता चल रहा है कि दोनों साधारण रहना ज्यादा पसंद करते हैं. ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग टीना को बधाई दे रहे हैं.

5

टीना डाबी मूलरूप से दिल्‍ली की रहने वाली हैं. पिछले साल उनकी बहन रिया डाबी ने भी अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. रिया सबसे कम उम्र में यूपीएससी क्लियर करने वाली कैंडिडेट्स में से एक बन गई हैं. उन्‍होंने 23 वर्ष की उम्र में एग्‍जाम क्लियर किया है.