trendingPhotosDetailhindi4004553

Patnitop First Snowfall की ये तस्वीरें देख आप भी कहेंगे, 'वाकई यही है जन्नत'

कश्मीर की बर्फबारी और खूबसूरती से सभी परिचित हैं. जम्मू के पटनीटॉप की खूबसूरती भी स्वर्ग के नजारों से कम नहीं है. तस्वीरें देख आप भी मान जाएंगे.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 04, 2022, 07:31 PM IST

पटनीटॉप में पहली बर्फबारी की तस्वीरें देखकर आप भी दिल थाम लेंगे. मौसम की पहली बर्फबारी का लुत्फ मौजूद पर्यटकों ने भी उठाया. बता दें कि इन दिनों कश्मीर घाटी में 40 दिनों का चिल्लई कलां चल रहा है. कश्मीर और जम्मू के कुछ हिस्सों में इस मौसम में खूब बर्फबारी होती है. पटनीटॉप में भी आज मौसम की पहली बर्फबारी हुई और आस-पास का पूरा माहौल सफेद चादर से ढका नजर आ रहा है. 

1.मौसम की पहली बर्फबारी और हर ओर बर्फ की मोटी चादर

मौसम की पहली बर्फबारी और हर ओर बर्फ की मोटी चादर
1/5

पटनीटॉप में हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी देखने पहुंचते हैं. आज मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसके बाद आस-पास जहां भी नजर दौड़ाओ, सब कुछ सफेद बर्फ की चादर से ढका नज़र आ रहा है. 



2.ऐसी खूबसूरती कि आंखों को सुकून आ जाए

ऐसी खूबसूरती कि आंखों को सुकून आ जाए
2/5

पटनीटॉप में बर्फबारी के बाद का नजारा बेहद खूबसूरत होता है. बर्फ से ढके पहाड़, पेड़ और घरों को देखकर आपकी आंखों को सुकून आ जाएगा.



3.उधमपुर से श्रीनगर के रास्ते में है पटनीटॉप

उधमपुर से श्रीनगर के रास्ते में है पटनीटॉप
3/5

यह उधमपुर से श्रीनगर के रास्ते में रामबन जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल रिसॉर्ट है. इस हिल स्टेशन से जुड़ी कई कहानियां भी हैं. जैसे कि इसके नाम के साथ भी रोचक इतिहास जुड़ा है. 



4.नामकरण के पीछे भी है रोचक इतिहास

नामकरण के पीछे भी है रोचक इतिहास
4/5

कहते हैं कि पुराने दौर में इसका नाम ‘पाटन दा तालाब’ हुआ करता था. इसका शाब्दिक अर्थ होता है ‘राजकुमारी का तालाब.’ कहते हैं कि सदियों पहले इसी जगह के तालब में राजकुमारी नहाने के लिए आया करती थीं. इस वजह से इसका यह नाम पड़ा.



5.पटनीटॉप में हैं घूमने के लिए कई जगहें

पटनीटॉप में हैं घूमने के लिए कई जगहें
5/5

इस इलाके की लोकप्रियता आस-पास के टूरिस्ट स्पॉट की वजह से भी है. यहां से कुछ दूरी पर 600 साल पुरान नाग मंदिर है. इसके अलावा, बिल्लो की पाउरी और दूसरी जगहें हैं. यहां तक पहुंचने के लिए भी स्टेट ट्रांसपोर्ट और किराए की टैक्सी मिलती हैं.



LIVE COVERAGE