Weather Forecast: लू से मिली राहत लेकिन अब अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम? जानें

उत्तर भारत में बीते 3 दिनों से गर्मी से राहत मिली हुई है. मौसम विभाग ने अब बदलते मौसम पर नई भविष्यवाणी की है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 26, 2022, 06:50 AM IST

1

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में भी गर्मी से राहत रहेगी. भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी और कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है.

2

दिल्ली-एनसीआर में हल्के बादल छाए रहने और हवाएं चलने की भविष्यवाणी की गई है. इसकी वजह से इस इलाके का मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को ज्यादा गर्मी नहीं सताएगी. 

3

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस पूरे सप्ताह हल्के बादलों की मौजूदगी रहने और कहीं-कहीं आंधी बारिश आने की संभावना है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहेगा. 

4

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू की स्थिति बनने की संभावना नहीं है. 

5

IMD के मुताबिक जम्मू कश्मीर में अगले 24 घंटे तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी और निचले स्थानों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम में इस बदलाव की वजह से वहां पर ठंड का अस्थाई माहौल फिर लौट सकता है.उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कुमाऊं में भारी बारिश और मैदानी क्षेत्रों में तेज आंधी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है. 

6

मौसम विभाग के मुताबिक गंगोत्री, यमुनोत्री और उत्तरकाशी के आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है.