Weather Update: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, थमेगी हीटवेव, जानिए मौसम का हाल
दिल्ली हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर मौसम का मिजाज बदल सकता है. गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
| Updated: May 02, 2022, 07:42 AM IST
1
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों में गरज के साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं अगले 24 घंटे में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी.
2
पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोगों को दो मई से चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिलने की संभावना है. जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान में 3 मई से लू खत्म हो जाएगी.
3
देश में बीते कुछ हफ्तों से लू की मार जारी है. कम बारिश की वजह से, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 122 वर्षों में अप्रैल अब तक सबसे गर्म महीना रहा. अप्रैल 2022 में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में औसत अधिकतम तापमान पिछले 122 वर्षों में 35.90 डिग्री सेल्सियस और 37.78 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक दर्ज किया गया है.
4
कुछ जगहों पर तो पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. लोगों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है. इस वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश के कुछ हिस्सों में बढ़ते तापमान और लू के बीच राज्यों के मुख्य सचिव को एडवाइजरी जारी की है.
5
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं. पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता प्रशासन तय करे. जरूरी जगहों में ठंडक के लिए इस्तेमाल किए जा रह उपकरणों को दुरुस्त रखा जाए. लिक्विड, आइस पैक, ओआरएस और सभी ज़रूरी चीजों को स्टॉक में रखना जरूरी है.