Weather Report: बंगाल की खाड़ी पर नम हवाओं का दबाव, जानें अगले 2 दिनों के मौसम का हाल
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड अगले 2 दिन जारी रहने वाली है. बंगाल की खाड़ी पर बन रही नम हवाओं के दबाव और पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ऐसा हो रहा है.
| Updated: Jan 27, 2022, 11:38 PM IST
1
बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण समूचे उत्तर, पूर्वी और पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं का असर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों पर है. मौसम विभाग का कहना है कि इन नम हवाओं की वजह से हल्के बादल और छिटपुट बूंदा-बांदी भी हो सकती है.
2
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रही नम हवाओं ने उत्तर भारत के कई राज्यों का पारा लुढ़का दिया है. इन हवाओं का असर पश्चिम बंगाल के साथ बिहार और झारखंड पर भी है. बिहार और झारखंड में इस वजह से अगले 2 दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. ठंड कम होने के अगले 2 दिन तक फिलहाल कोई आसार नहीं हैं.
3
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाली नम हवाओं का असर तापमान पर होता है. मानसून के दौरान बनने वाली हवाओं की परिस्थितियां इन हवाओं से अलग होती हैं. नम हवाओं का दबाव अपेक्षाकृत कम होता है और इनमें कम तीव्रता होती है. इन हवाओं में ठंड और सिहरन होती है और इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है.
4
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर समेत आस-पास के इलाकों पर पड़ रहा है. हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर के कई हिस्सों में हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत मिलने का अनुमान नहीं है.