जारी रहेगा Heatwave का कहर, कई जगह ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Heatwave: आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

| Updated: Apr 30, 2022, 12:24 PM IST

1

उत्तर प्रदेश के बांदा में 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. यूपी में बिजली कटौती के बाद भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. राज्य के कई हिस्सों में लोग लू से परेशान हैं.

2

कई जगहों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, झांसी और लखनऊ में अप्रैल में अब तक इतनी भीषण गर्मी नहीं पड़ी थी. इलाहाबाद में 46.8 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 46.2 डिग्री सेल्सियस और लखनऊ में 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. हरियाणा के गुरुग्राम और मध्य प्रदेश के सतना में भी गर्मी ने रिकार्ड तोड़ा है. जहां गुरुग्राम में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा वहीं सतना में 45.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

3

दिल्ली के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ऑब्जरवेट्री में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान के गंगानगर में 46.4 डिग्री सेल्सियस, मध्य प्रदेश के नौगांव में 46.2 डिग्री सेल्सियस और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी के बेस स्टेशन दिल्ली के सफदरजंग ऑब्जरवेट्री ने लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
 

4

एक तरफ जहां लोग लू और हीटवेव की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली की भी किल्लत हो गई है. कई राज्यों में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. देश एक बार फिर कोयला संकट से जूझ रहा है.
 

5

उत्तर भारत में 2 मई तक और पूर्वी भारत में 30 अप्रैल तक भीषण गर्मी पड़ेगी. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. शनिवार को इन जगहों पर गर्मी और ज्यादा पड़ने वाली है.