भारत में इन 3 जगहों पर किया जाता है रावण की ससुराल होने का दावा

कल पूरे देश में बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा मनाया जाएगा. दशहरा के उत्सव में राक्षस रावण का दहन किया जाएगा. रावण का दहन करने से पहले क्या आप जानते हैं कि भारत में रावण की ससुराल कहां थी?

मीना प्रजापति | Updated: Oct 11, 2024, 11:57 PM IST

1

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, रावण की ससुराल मेरठ थी. मंदोदरी के पिता का नाम मयदानव था और मेरठ का पहले नाम मयराष्ट्र था. 

2

मेरठ मंदोदरी का मायका था. मंदोदरी और रावण की पहली मुलाकात मेरठ में ही हुई थी. मेरठ में मंदोदरी ने कई मंदिर बनवाए थे, जिनमें से एक मां नौचंदी देवी का मंदिर भी है.

3

कई लोग राजस्थान के जोधपुर में रावण का ससुराल होने का दावा करते हैं. जोधपुर में कई लोग मंडोर को रावण का ससुराल मानते हैं.

4

मध्य प्रदेश के मंदसौर को भी मंदोदरी का मायका कहते हैं. यहां रावण की पूजा की जाता है.

5

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.