कौन है Arpita Mukherjee? ED ने घर पर की रेड तो लग गया नोटों का ढेर, 20 मोबाइल समेत 20 करोड़ कैश बरामद

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां पूर्व मंत्री की करीबी मानी जाने वाली अर्पिता मुखर्जी नाम की एक मॉडल व एक्ट्रेस के घर से 20 करोड़ का कैश मिला है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 23, 2022, 07:55 AM IST

1


अर्पिता मुखर्जी बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ मुखर्जी की करीबी मानी जाती हैं. वह एक एक्ट्रेस और मॉडल भी हैं. अर्पिता ने ओडीशा फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम भी किया गया है. वह कई तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

2

रिपोर्ट्स के मुताबित अर्पिता कई बार पार्थ मुखर्जी के साथ राजनीतिक आयोजनों में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह पार्थ मुखर्जी के साथ कैंपेन करते हुए भी देखी गई थीं.

3


वह बीते कई सालों से साउथ कोलकाता के एक आलीशान फ्लैट में रह रही हैं.  फिलहाल ईडी की रेड में उनके घर से 20 करोड़ का कैश बरामद हुआ है.

4


अर्पिता मुखर्जी के घर हुई ईडी की छापेमारी के दौरान 500 और दो हजार के नोटों का ढेर लग गया. इतने नोट थे कि उन्हें गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी. 

5


इस छापेमारी में नोटों के ढेर के अलावा 20 से ज्यादा मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. ईडी इस बात की जांच कर रही है आखिर कौन इन फोन्स का इस्तेमाल कर रहा था.