कौन है Sumnima Udas? जिनकी शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं Rahul Gandhi

इन दिनों राहुल गांधी नेपाल (Nepal) की पांच दिवसीय निजी यात्रा पर गए हुए हैं.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 03, 2022, 08:33 PM IST

1

सुम्निमा उदास एक पत्रकार हैं. वह अमेरिका की एक मीडिया कंपनी के लिए संवाददाता के रूप में काम कर चुकी हैं. उन्होंने राजनीति, अर्थशास्त्र, सामाजिक, पर्यावरण और सामान्य रुचि के क्षेत्रों में तरह-तरह की स्टोरी को कवर किया हुआ है. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार 2001 से 2017 तक अमेरिकी मीडिया कंपनी से जुड़ी रहीं. 2018 से वह लुंबिनी संग्रहालय में संस्थापक और कार्यकारी निदेशक रह चुकी हैं. 

2

सुम्निमा उदास को दिल्ली के गैंगरेप केस, बांग्लादेश के परिधान कारखाने के पतन, मलेशियाई एयरलाइंस दुर्घटना और राष्ट्रमंडल भ्रष्टाचार घोटाले जैसी बड़ी कहानियों को कवर किया है. 2014 में उन्हें inaugural Women’s Empowerment द्वारा जर्नलिस्ट ऑफ द इयर अवार्ड और 2012 में Cine Golden Eagle Award से नवाजा गया था. 

3

सुम्निमा उदास के पिता भीम उदास एक राजनयिक हैं जो म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत हैं. वह 10 से अधिक देशों में रह चुकी हैं. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करने से पहले उन्होंने अमेरिका में वर्जीनिया के वाशिंगटन ली विश्वविद्यालय में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. 

4

राहुल गांधी सुम्निमा की शादी के लिए काठमांडू गए हुए हैं जहां मंगलवार को शादी है और उसके बाद 5 मई को हयात रीजेंसी होटल में रिसेप्शन होगा. सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा, ''हमने राहुल गांधी को मेरी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था.''