Ratan Tata: ईरान से भारत क्यों आए थे रतन टाटा के पूर्वज
रतन टाटा के पूर्वजों का नाता मूल रूप से ईरान से था. वो 8वीं सदी में ईरान से पलायन करके भारत आए थे. जानते हैं कि आखिर क्यों उन्हें ईरान से भारत आना पड़ा था.
रतन टाटा का नाता एक पारसी परिवार से है. रतन टाटा के पूर्वज मूल रूप से ईरान से भारत आए थे.
2
वो 8वीं सदी में ईरान से पलायन करके गुजरात के नवसारी में आकर बसे थे. दरअसल ईरान पहले एक पारसी बाहुल्य देश हुआ करता था. ईरान में 7वीं सदी के दौरान इस्लाम का आगमन हुआ. कुछ समय बाद ही ईरान एक मुस्लिम राष्ट्र में तब्दील हो गया.
3
8वीं सदी आते-आते वहां पारसियों पर अत्याचार होने लगे. उन्हें खूब सताया जाने लगा. साथ ही इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया गया. इससे तंग आकर टाटा परिवार के पूर्वजों ईरान से भारत आ गए.
4
उस दौरान बड़ी संख्या में ईरान से पारसी लोग भारत आए. टाटा परिवार की तरह ही ज्यादातर पारसी ईरान से आकर दक्षिणी गुजरात में बस गए. पारसी लोग भारत आकर यहां की भाषा, संस्कृति और रहन-सहन को अपना लिया.
5
आगे चलकर इनका एक बड़ा वर्ग यहां व्यापार करने लगा, इन्हीं में रतन टाटा का परिवार भी शामिल था. सदियों तक व्यापार करने के बाद इनमें टाटा परिवार ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.