गुलमर्ग में खुला दुनिया का सबसे बड़ा Igloo Cafe, जानें क्या कर सकते हैं आप यहां जाकर

गुलमर्ग की खूबसूरती में अब एक और चीज जुड़ गई है. दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे यहां खुला है. यह जगह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी हो गई है.


  गुलमर्ग दुनिया भर में अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है. अब पहाड़ों पर बर्फ से ढके इस इलाके में एक नया आकर्षण जुड़ गया है. यहां के एक स्थानीय होटल व्यवसायी ने पर्यटकों को रोमांचक अनुभव देने के लिए एक इग्लू रेस्टोरेंट बनाया है. गुलमर्ग में 37.5 फीट ऊंचा और 44.5 फीट व्यास वाला इग्लू रेस्टोरेंट तैयार किया गया है. जानें क्या है इसकी खासियत. 

64 दिनों में बनकर तैयार हुआ रेस्टोरेंट

इस रेस्टोरेंट के मालिक का दावा है कि यह दुनिया का सबस बड़ा इग्लू रेस्टोरेंट है. 1700 लोगों ने लगातार दिन रात काम करके 64 दिनों में इसे तैयार किया है. इन दिनों यह अनोखा इग्लू रेस्टोरेंट गुलमर्ग में सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों के बीच भी खासा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन दर्ज

इसे बनाने वाले स्नो आर्टिस्ट वसीम शाह ने रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन भी किया है. शाह का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा इग्लू रेस्टोरेंट है. साल 2016 में स्विट्जरलैंड में बनाए इग्लू रेस्टोरेंट की ऊंचाई 33.8 फीट और चौड़ाई 42.4 फीट था. इस इग्लू की ऊंचाई और चौड़ाई दोनों ज्यादा हैं. रेस्टोरेंट में 40 लोग एक साथ बैठकर खाने का आनंद ले सकते है.

सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही इस रेस्टोरेंट की 

ट्विटर और सोशल मीडिया अकाउंट पर लोग इस इग्लू रेस्टोरेंट की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. कश्मीर के स्थानीय लोग भी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और रेस्टोरेंट की तारीफ कर रहे हैं. सैलानियों के बीच भी कम समय में ही यह रेस्टोरेंट काफी लोकप्रिय हो गया है. 

स्विट्जरलैंड से मिला इस रेस्टोरेंट का आइडिया

इग्लू बनाने वाले सैयद वसीम शाह कहते हैं कि उन्होंने कुछ साल पहले स्विट्जरलैंड में इग्लू रेस्टोरेंट देखा था. उन्होंने कहा कि उस वक्त ही मुझे ख्याल आया था कि ऐसा इग्लू गुलमर्ग में भी बनाया जा सकता है. यहां बड़े पैमाने पर टूरिस्ट आते हैं और बर्फबारी भी होती है. हमने इस आइडिया पर काम किया और यह रेस्टोरेंट बना पाए. 

कम समय में लोकप्रिय हुआ इग्लू रेस्टोरेंट

गुलमर्ग में हर साल हजारों की संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. खूबसूरत लोकेशन की वजह से यह जगह कपल खास कर हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर काफी लोकप्रिय है. इग्लू रेस्टोरेंट ने कम समय में ही पर्यटकों के बीच अपनी जगह बना ली है.