फुल टाइम जॉब के साथ पढ़ाई कर IAS बनीं याशनी नागराजन, पढ़ें फुल स्टोरी

अपने चौथे प्रयास में आईएएस बनीं याशनी नागराजन की सक्सेस स्टोरी प्रेरित करती है. आइए जानते हैं आखिर साल दर साल विफलता के बाद कैसे सफल हुईं याशनी...

| Updated: Nov 29, 2021, 02:08 PM IST

1

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की रहने वाली याशनी नागराजन ने स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, नाहरलगुन से की. इसके बाद उन्होंने 2014 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (National Institute of Engineering), युपिया से बी.टेक किया. याशनी के पिता सिविल इंजीनियर और मां हाईकोर्ट में अधिकारी पद से रिटायर हैं. 

2

खास बात यह है कि जब याशनी यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं तब वह पूर्णकालिक कर्मचारी थी. उन्होंने फुल टाइम जॉब के साथ रोजाना सिर्फ 4-5 घंटे पढ़ाई की और आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने के सपने को पूरा किया. इतना ही नहीं वीकेंड पर भी वह पूरा दिन पढ़ाई करती थी.

3

याशनी का मानना है कि अगर आप जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो वीकेंड पर आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है. आप वीकेंड पर ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने की कोशिश करें, इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी. इसके अलावा सही टाइम टेबल भी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. ऐसा करने से आप हर दिन 4 से 5 घंटे का वक्त पढ़ाई के लिए निकाल पाएंगे.

4

बता दें कि याशनी ने वर्ष 2019 में अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. पहले दो प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली. तीसरे प्रयास में याशनी चयनित हुईं और ऑल इंडिया में 834वीं रैंक हासिल की, लेकिन वो अपनी रैंक से संतुष्ट नहीं थीं. इसके बाद उन्होंने चौथी बार एग्जाम देने का फैसला किया. याशनी की सफलता के पीछे का कारण बेहतर समय प्रबंधन था.

5

नागराजन के मुताबिक, यूपीएससी की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ना जरूरी नहीं है. आपको बस बेहतर समय प्रबंधन के साथ कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. उनका कहना है कि पूर्णकालिक नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी करना मुश्किल है लेकिन इससे आपको फायदा होगा.

जब आपके पास पहले से ही नौकरी है तो यूपीएससी में फेल होने पर भी आप तनाव महसूस नहीं करेंगे. आप अपने करियर को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करेंगे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के साथ इस परीक्षा की तैयारी की जाए तो सफलता जरूर हासिल होगी. याशनी नागराजन इसका सबसे बड़ी उदाहरण बन कर सामने आईं है.