Year Ender 2021: ऑनलाइन क्लास, WFH से लेकर शादियों तक, कैसे बदलाव लेकर आया यह साल

साल 2021 अब आखिरी पड़ाव पर है. यह साल हमारी जिंदगी में ऐसे बदलाव लेकर आया है जिनका असर आने वाले कई सालों तक हमारी जिंदगी में रहेगा.

| Updated: Dec 28, 2021, 11:38 AM IST

1

Forbes के आंकड़ों की मानें, तो इस साल ऑनलाइन शॉपिंग पर छोटे शहरों ने जमकर पैसा लुटाया. 2 साल पहले तक ऑनलाइन शॉपिंग में छोटे शहरों का हिस्सा 30% था. अब यह बढ़कर 50% हो गया.

2

भारत में 2021 में लोगों की बचत GDP का 13% रही. क्वार्टज और इंवेस्टीपीडिया की मानें तो इस साल पिछले 2 साल की तुलना में भारतीयों ने 2% ज्यादा बचत की है.

3

वहीं सबसे ज्यादा कोरोना मामलों से घिरे महाराष्ट्र और इसके मुंबई में कोरोना मामलों के कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. हाल ही में बीएमसी कमिश्नर ने कहा कि वहां 27 जनवरी से स्कूल खोले जा सकते हैं, क्योंकि अब मामलों में कमी आ रही है. 

4


यदि आप अपना बिजनेस करते हैं तब भी ITR भरना बेहद जरूरी है. बिजनेस के दौरान आपको कई बार सरकारी  विभागों से कांट्रेक्ट लेना होता है या किसी अन्य वजह से सरकारी विभागों में आवेदन देना होता है. इसके लिए भी ITR सर्टिफिकेट की मांग की जाती है. 

5

फोर्ब्स और माइक्रोसाफ्ट के डेटा के अनुसार, 74% भारतीयों को पसंद है हाइब्रिड मॉडल. इसका मतलब है कि लोग कुछ दिन घर से और कुछ दिन ऑफिस से काम करने का मिला-जुला मॉडल पसंद करते हैं.

6


कर्मचारियों को खास सुविधाएं देने से कंपनी की परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी हो गई. इसके साथ ही उनके और कर्मचारियों के बीच परिवार के सदस्यों की तरह संबंध बन गए. कंपनी के कर्मचारी उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं. 

7

कोरोना काल ने लोगों को अचानक ही अपनों का महत्व समझा दिया. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 84% लोगों ने मेट्रो सिटी छोड़ी, लेकिन शहर में ही रहे. 7.5% लोगों ने शहर छोड़ा, पर अपने राज्य में रहे. 6% लोगों ने मेट्रो सिटी छोड़ी और छोटे शहरों की ओर लौट गए.