Ram Mandir के गर्भगृह के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रखी पहली ईंट, देखें PHOTOS

राम मंदिर के गर्भगृह के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली ईंट रखी. मंदिर का बेस तैयार हो चुका है और अब मुख्य निर्माण होगा.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 01, 2022, 10:51 AM IST

1

योगी आदित्यनाथ ने गर्भगृह की आधारशिला रखने से पहले विधिवत पूजन किया. महंत गोविंद गिरी की उपस्थिति में शिलापूजन हुआ. योगी आदित्यनाथ ने शिलापूजन करते हुए पत्थरों पर सीमेंट उड़ेला.

2

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से वह सीधे हनुमानगढ़ी में हनुमानजी का दर्शन करने गए. यहां दर्शन और आरती के बाद ही वह राम मंदिर परिसर के लिए रवाना हुए.

3

राम मंदिर का निर्माण कई चरणों में होना है और इसमें लंबा समय भी लगेगा. मंदिर निर्माण का काम प्राइवेट कंपनी L&T को दिया गया है. इसके अलावा, पत्थरों को तराशने का काम भी तेजी से चल रहा है. सीएम योगी ने इन तैयारियों का जायजा लिया और मंदिर निर्माण की प्रक्रियाओं की जानकारी ली.
 

4

राम मंदिर के निर्माण के लिए काम कर रहे कारीगरों और आर्किटेक्ट को उनके योगदान के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित भी किया. निर्माण कार्य में लगी टीम के मुताबिक, मंदिर निर्माण का प्राथमिक चरण पूरा कर लिया गया है. 

5

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, 'मंदिर के मुख्य भाग का निर्माण कार्य आज से शुरू हो रहा है. हमारे पास तीन चरण का टाइम फ्रेम है- गर्भगृह का निर्माण कार्य 2023 तक, मंदिर का निर्माण कार्य 2024 तक और मंदिर परिसर का मुख्य काम 2025 तक पूरा किया जाना है.'