Yogi Adityanath का शपथ ग्रहण: कमल वाली रंगोली, पीएम से भेंट, देखें कुछ दिलचस्प नजारे

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण किया है. इस दौरान कुछ बेहद दिलचस्प लम्हे भी कैद हुए.

| Updated: Mar 25, 2022, 10:45 PM IST

1

जैसे ही उन्हें मंच पर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया, जोर-जोर से तालियां बजने लगी. हिंदी में शपथ लेते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आदित्यनाथ योगी...' और इसके साथ ही इतिहास बन गया. योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं जिन्होंने लगाता एक टर्म पूरा करने के बाद दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. 

2

शपथ ग्रहण का यह मौका बीजेपी, योगी और समर्थकों के लिए बहुत खास था. इस दौरान इकाना स्टेडियम की सजावट ने भी सबका ध्यान खींचा. फूलों और रंगों से बनाई रंगोली में भी कमल खिला हुआ था. साथ ही स्टेडियम की सजावट फूलों और लाइट से की गई थी.

3

इकाना स्टेडियम में आज आम और खास लोगों का मिलन था. मंच पर जहां राजनीति की दुनिया की दिग्गज हस्तियां थीं तो स्टेडियम में हजारों की संख्या में समर्थक और प्रशंसक भी जुटे थे. देर तक योगी और पीएम मोदी के स्वागत में तालियां बजती रहीं और योगी-योगी के नारे भी लगते रहे थे.

4

मंच पर इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की जुगलबंदी भी देखने को मिली थी. शपथ ग्रहण करने के बाद योगी ने झुककर पीएम मोदी को नमस्कार किया था और उन्होंने भी गर्मजोशी से हाथ पकड़कर उनका स्वागत किया था. दोनों दिग्गजों के चेहरे पर एक-दूसरे के लिए खुशी दिख रही थी.

5

शपथ ग्रहण करने के बाद मंच पर मौजूद बीजेपी के सीनियर नेताओं और दूसरे देशों के मुख्यमंत्रियों से भी सीएम योगी आदित्यनाथ मिले थे. उन्होंने आगे बढ़कर सबको नमस्कार किया और सबकी बधाई का जवाब देते भी दिखे थे.