UP: अश्लील वीडियो कॉल से तंग हुईं BJP की 13 महिला नेताएं, सिरफिरे की तलाश में जुटी पुलिस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 19, 2022, 02:58 PM IST

वीडियो कॉल्स के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था शख्स. (सांकेतिक तस्वीर)

आरोपी ने कथित तौर पर अलग-अलग नंबरों से महिला नेताओं को फोन किया है. साइबर पुलिस शख्स की तलाश में जुटी है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 13 महिला नेताओं को एक अज्ञात शख्स ने वीडियो कॉल करके परेशान कर रहा है. अनजान शख्स वीडियो कॉल (Obscene video calls) करके महिलाओं से अश्लील बात करना चाहता है. महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

महिलाओं ने प्रयागराज पुलिस को शिकायत दी है. आरोपियों की अब तक न तो पहचान हुई है न ही उसे गिरफ्तार किया गया है.  जॉर्जटाउन पुलिस के एसएचओ ब्रजेश सिंह ने कहा है कि पुलिस साइबर टीम की मदद से आरोपी की पहचान में जुटी है.

ऑनलाइन Sextortion और हनीट्रैप के हो रहे हैं शिकार तो कैसे करें अपना बचाव?

अनजान शख्स कर रहा है वीडियो कॉल

पुलिस ने इस केस में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. महिला को प्रताड़ित करने के लिए आरोपी ने कई फोन नंबरों का इस्तेमाल किया है. महिलाओं ने हाल ही में पुलिस से मुलाकात की थी और यह कहा था कि एक अनजान शख्स उन्हें अश्लील वीडियो कॉल कर रहा है.

VIDEO: जान लीजिए साइबर क्राइम से बचने के 1066 उपाय, सरकार ने शुरु किया टिव्टर हैंडल

पुलिस अभी तक आरोपी का मकसद नहीं जान सकी है. महिलाओं का कहना है कि शायद वह उन्हें ब्लैकमेल करना चाहता है. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुटी है. (IANS इनपुट के साथ)