McDonalds में पूरे दिन की नौकरी के बाद नोएडा की सड़कों पर क्यों दौड़ता है 19 साल का प्रदीप?

| Updated: Mar 21, 2022, 09:52 AM IST

19 year old boy runs on the streets of noida

प्रदीप की वीडियो फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की. तभी से हर कोई प्रदीप का फैन हो गया है.

डीएनए हिंदी: किसी भी कामयाबी के पीछे होती है सालों की मेहनत और लगन. अगर कोई समय से तैयारी शुरू कर दे कोई भी रुकावट उसके कदम नहीं रोक सकती. कुछ इसी तरह की बातें दिमाग में लिए 19 साल के प्रदीप अभी से तैयारी में जुट गए हैं. सपना है सेना में भर्ती होने का और इसकी तैयारी के लिए प्रदीप रोज दौड़ लगा रहे हैं.

प्रदीप की वीडियो फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की. तभी से हर कोई प्रदीप का फैन हो गया है. बता दें कि प्रदीप उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है और नोएडा में काम करता है. प्रदीप नोएडा में Mcdonald में नौकरी करता है और काम खत्म होने के बाद जब घर निकलता है तो कोई बस या रिक्शा नहीं लेता बल्कि दौड़कर घर जाता है. जब विनोद कापड़ी ने उसे सड़क पर दौड़ता देखा तो गाड़ी रोककर बात करनी चाही. विनोद ने प्रदीप को लिफ्ट ऑफर की लेकिन प्रदीप मे इंकार कर दिया.

जब विनोद ने प्रदीप से पूछा कि आखिर वह दौड़ क्यों रहा है. इसके पीछे क्या मकसद है तो उसने बताया कि वह सेना में भर्ती होना चाहता है और इसकी तैयारी के लिए रात मैं दौड़ता है. सुबह नहीं दौड़ पाता क्योंकि काम रहता है. खाना बनाना होता है. दरअसल प्रदीप की मां बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. बस इसी वजह से प्रदीप को सुबह घर में काम करना पड़ता है और इसके बाद वह अपने काम पर निकल जाता है. 

विनोद कापड़ी के वीडियो शेयर करने के बाद प्रदीप सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गए. लोग प्रदीप से बात करने के लिए विनोद को अप्रोच करने लगे. इसके बाद विनोद एक बार फिर प्रदीप से मिलने पहुंचे और उन्हें बताया कि लोग उनसे संपर्क करने के लिए नंबर मांग रहे हैं तो क्या वह उनका नंबर शेयर करें. सुनिए इस पर क्या था प्रदीप का जवाब.

 

ये भी पढ़ें:

1- मेडिकल छात्र Naveen Shekharappa का शव 20 दिन बाद पहुंचा बेंगलुरु, रूसी हमले में गंवाई थी जान

2- उत्तराखंड में कौन होगा मुख्यमंत्री? Rajnath Singh आज करेंगे नाम का ऐलान