Janta Curfew के 2 साल, PM Modi की अपील पर थम गया था देश, लोगों ने बजाई थी ताली-थाली

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 21, 2022, 03:41 PM IST

कोरोना को रोकने लिए साल 2020 में पीएम मोदी ने एक दिन के लिए देश के 135 करोड़ लोगों से घर पर रहने और जनता कर्फ्यू की अपील की थी.

डीएनए हिंदी: मार्च 2020 में जब देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) तेजी से फैल रहा था तो उस दौरान देश में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए लॉकडाउन (Lockdown) से पहले जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) की अपील की थी. इसके तहत लोगों को घर में रहने की ही अपील की गई थी और सड़कों से लेकर बाजार तक सभी पूरे तरह बंद कर दिए गए थे. 

पीएम मोदी की इस अपील का असर यह हुआ था कि 24 घंटे के लिए पूरे देश में सन्नाटा पसरा था. शहर हो या गांव, सोसाइटी हो या दफ्तर, हर जगह सिर्फ सन्नाटा ही था. सरकार ने कोविड की रोकथाम के लिए देश में सख्त कदम उठाने की शुरुआत की थी जिसका पहला चरण यह जनता कर्फ्यू ही साबित हुआ था. पीएम मोदी ने एक अपील की और उसके सकारात्मक असर देखने को मिले थे. 

दरअसल, पीएम मोदी ने 19 मार्च को देश के 135 करोड़ लोगों से आह्वान किया था कि वो 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कोविड को रोकने के लिए अपने घर पर ही रहे. इस दौरान पीएम ने मार्केट, यातायात, निजी दफ्तर, सार्वजनिक दफ्तर, बैंक सभी को बंद करने की बात कही था और उसका असर भी देखने को मिला था.   

इस दौरान दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत सभी बड़े शहरों के अलावा सभी छोटे महानगर और यहां तक कि ग्रामीण इलाकों में भी सन्नाटा पसरा हुआ था. उस समय यह जनता कर्फ्यू लोगों को एक दिन की कहानी लगता था लेकिन बाद में लोगों को लंबे समय तक के लिए लॉकडाउन के कारण घरों में कैद होना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें- EV ऑटो सेक्टर के लिए अरबों रुपये का निवेश कर रही है Suzuki Motors, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

पीएम मोदी ने उस दौरान लोगों से कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए ताली और थाली बजाने की अपील की थी जिसका लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया और थाली-ताली बजाई थी जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुए थे. हालांकि देश में कोविड के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़े थे जिसके चलते 24 मार्च से एक लंबा लॉकडाउन लगाया गया था.  

यह भी पढ़ें- दिवालिया कंपनी खरीद रहे हैं Mukesh Ambani, शेयर्स की कीमत में दिख सकता है उछाल

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

जनता कर्फ्यू कोविड ​​​​-19 पीएम मोदी लॉकडाउन