डीएनए हिंदी: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,528 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,04,005 हो गई. वहीं इस दौरान 149 मौतें दर्ज की गईं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नई मौतों ने देश भर में मरने वालों की संख्या को बढ़ाकर 5,16,281 कर दिया है. इसके अलावा भारत का सक्रिय आंकड़ा घटकर 29,181 हो गया है जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.07 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- Cyber Crime: मुफ्त योजनाओं की लालच कैसे साइबर फ्रॉड की बनती है वजह?
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,618 की कमी दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि साप्ताहिक और दैनिक संक्रमण की दरों में भी लगातार कमी देखने को मिली है. जहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.40 प्रतिशत थी, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 0.40 प्रतिशत बताई गई.
इलके अलावा शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 180.97 करोड़ से अधिक हो गया.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.