3 Children Death In Delhi: कफ सीरप देने वाले वाले 3 डॉक्टरों को Kejriwal Govt ने किया बर्खास्त

| Updated: Dec 22, 2021, 06:16 PM IST

Arvind Kejriwal

दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में कफ सीरप की वजह से 3 बच्चों की मौत मामले में दिल्ली सरकार ने एक्शन लिया है. 3 डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में 3 बच्चों की cough syrup पीने की वजह से मौत हो गई. इस मामले में दिल्ली सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए तीनों डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि कफ सीरप लेने के बाद 16 बच्चे बीमार हो गए थे. उनमें से 3 की मौत हो गई. बच्चों को Delhi Mohalla Clinic की ओर से कफ सीरप दी गई थी.  

DGHS का निर्देश, बच्चों को न दें कफ सीरप 
बता दें कि मामले की जांच रिपोर्ट में कफ सीरप की वजह से मौत की बात सामने आई है.केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि इस सीरप (Dextromethorphan Cough Syrup) को 4 साल से कम उम्र के बच्चों को न दिया जाए.

पढ़ें: Omicron के बढ़ते मामलों से कैसे निपेटेगी Delhi? ये हैं तैयारियां

घटना के बाद एक्शन में आई केजरीवाल सरकार 
16 बच्चों के मोहल्ला क्लिनिक में इलाज की वजह से बीमार होने और 3 बच्चों की मौत का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा था. इसके बाद केजरीवाल सरकार ने एक्शन लेते हुए तीन डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया. घटना अक्टूबर की है. कलावंती सारन अस्पताल में 16 बच्चों को कफ सीरप दी गई थी. 

पढ़ें: युगांडा के बाद राजधानी Delhi में सबसे ज्यादा दिन बंद रहे स्कूल, ये रहीं वजहें

बच्चों की मौत पर BJP ने घेरा था दिल्ली सरकार को 
बता दें कि अक्टूबर में हुई इस घटना के बाद बीजेपी दिल्ली ने केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा था. बीजेपी ने कहा था कि 48 घंटों के अंदर सीएम अरविंद केजरीवाल अगर एक्शन नहीं लेते हैं, तो बीजेपी पूरे दिल्ली में प्रदर्शन करेगी.