डीएनए हिंदी: दिल्ली के मयूर विहार इलाके से शनिवार को सनसनीखेज खबर सामने आई. यहां एक 30 साल की महिला को छत से नीचे फेंक दिया गया. गंभीर रूप से घायल महिला को मैक्स हॉस्पिटल में (Max Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोप है कि ससुराल वालों ने महिला को धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया. दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है.
दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने पुलिस को 30 वर्षीय महिला की ससुराल पक्ष द्वारा कथित तौर पर हत्या की कोशिश करने के मामले में नोटिस जारी किया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को मामले में सोमवार शाम तक कार्रवाई रिपोर्ट (ATR)जमा करने का आदेश दिया है. डीसीडब्ल्यू ने यहां जारी बयान में कहा कि उसे महिला के परिवार से शिकायत मिली है.
ये भी पढ़ें- Agnipath Protest की वजह से एनडीए में दरार, क्या नीतीश कुमार से किनारा करेगी बीजेपी?
महिला को छत से धक्का देकर गिराया
बयान के मुताबिक महिला के पिता ने डीसीडब्ल्यू को बताया कि शुक्रवार को उन्हें फोन कॉल पर बताया गया कि उनकी बेटी को सीढ़ियों से गिरने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पिता ने आरोप लगाया कि जब वह बेटी के ससुराल गए तो पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी को छत से धक्का दिया गया है.
महिला का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान हो दर्ज
पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की 3 साल पहले शादी हुई थी और तब से ही ससुराल पक्ष उसका उत्पीड़न कर रहा है. डीसीडब्ल्यू ने कहा कि मौजूदा समय में पीड़िता अति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजे नोटिस में शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने को कहा है. आयोग ने पुलिस से कहा है कि वह महिला का बयान अस्पताल में ही मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.