J&K के चार पूर्व CM की सुरक्षा में होगी कटौती, SSG की हटेगी तैनाती

| Updated: Jan 06, 2022, 05:50 PM IST

सुरक्षा समिति ने सुरक्षा का आंकलन करने के बाद चार पूर्व् सीएम की सुरक्षा को घटाने का फैसला किया है.

डीएनए हिंदी : अनुच्छेद- 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय दलों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. आए दिन पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनकी आलोचनात्मक हरकतों के लिए नजरबंद कर दिया जाता है. इसी बीच अब खबरें हैं कि प्रदेश के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा घटाई जा सकती है. इन सभी की सुरक्षा से SSG की तैनाती की वापस ली जा सकती है. 

सुरक्षा समिति ने की है समीक्षा

दरअसल, सुरक्षा अधिकारियों ने चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा की समीक्षा की है. अधिकारियों के मुताबिक यह फैसला सुरक्षा समीक्षा समन्वय समिति की ओर से ही लिया गया है. सुरक्षा समिति की बात करें तो यह वह ग्रुप है जो जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण नेताओं की सुरक्षा की देखरेख करता है. पहले इन वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा डीआईजी, एसएसपी रैंक के अधिकारी देखता थे लेकिन अब इनकी सुरक्षा डीएसपी रैंक का अधिकारी देखेंगे. 

SSG को लेकर होगा पुनर्विचार

वहीं SSG को लेकर अधिकारियों का मानना ​​है कि एसएसजी के आकार को कम करने पर फिर से विचार किया जा रहा है क्योंकि पुलिस बल का कहना है कि इससे एलीट यूनिट की तैयारियों में बाधा आ सकती है. SSG को अब नई जिम्मेदारी दी जाएगी. नई जिम्मेदारियों में उनको मौजूदा मुख्यमंत्रियों और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा. 

कायम रहेगी इन नेताओं की सुरक्षा

खास बात ये है कि नेशनल कॉन्फ्रैंस के नेता  फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ही करेंगे. इन्हें ब्लैक कैट कमांडो भी कहा जाता है. इसकी वजह ये है कि इन दोनों ही नेताओं को केन्द्र सरकार की तरफ से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसलिए उनकी सुरक्षा एनएसजी के जवानों के जिम्मे ही होगी.