PMAY के तहत पीएम ने किया 5.21 लाख घरों का उद्घाटन, कहा - 6 करोड़ घरों तक पहुंचा साफ पानी

| Updated: Mar 29, 2022, 05:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ग्रामीण के तहत 5.21 लाख घरों का उद्घाटन किया है.

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ग्रामीण के तहत मध्य प्रदेश में 5.21 लाख घरों का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया और लाभार्थियों को उनके घर सौंपें. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को घर मुहैया कराने को प्राथमिकता दी है. 

यह भी पढ़ेंः अब साल भर में मुफ्त मिलेंगे 3 LPG सिलेंडर, सरकार बनते ही इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान

उन्होंने कहा कि अब तक देश में पीएम आवास योजना के तहत 2.5 करोड़ घरों का निर्माण किया जा चुका है जिसमें से दो करोड़ घर ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं. साथ ही देश में नल-जल योजना के तहत छह करोड़ परिवारों के घरों में साफ पानी के नल कनेक्शन लगाए गए हैं.  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के करोड़ों रुपये के खाद्य पदार्थों की चोरी को रोकने के लिए देश में सरकार द्वारा 2014 से अब तक चार करोड़ से अधिक नकली राशन कार्ड रद्द किए गए हैं. हमारे पास यह ऐसी  नीति है जिससे पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले सके.

यह भी पढ़ें:  जल्द लॉन्च होगी Volvo XC40 कार, जून में शुरू होगी बुकिंग

पीएम मोदी ने लोगों से अगले 12 महीनों में देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर (तालाब) बनाने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया क्योंकि भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे करने जा रहा है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो क