Omicron: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले, मुंबई एयरपोर्ट पर मिले 4 केस

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Dec 18, 2021, 08:38 PM IST

omicron

इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मामले 48 हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में आज ओमिक्रॉन के आठ नए मामले सामने आए हैं. इनमें से चार मुंबई एयरपोर्ट, तीन सतारा और एक पुणे में मिले हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मामले 48 हो गए हैं. अकेले मुंबई में ओमिकॉन के 18 मामले हैं. जानकारी के अनुसार, मुंबई में 4 मामलों की पहचान एयरपोर्ट स्क्रीनिंग से हुई.

एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र में आज 854 नए मामले सामने आए, 804 ठीक हुए और 11 लोगों की मौत हुई. 6,942 सक्रिय मामले हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के अनुसार, आज राज्य में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए.

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज 137 करोड़ मील के पत्थर (137,37,66,189) को पार कर गया है. आज शाम 7 बजे तक 69 लाख (69,21,097) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

वहीं, कर्नाटक के दो शिक्षण संस्थानों से कोरोना विस्फोट की जानकारी सामने आई है. कर्नाटक के चिकित्सा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने ट्वीट कर कहा, आज दक्षिण कन्नड़ में दो शैक्षणिक संस्थानों से COVID के दो क्लस्टर प्रकोपों ​​​​की सूचना मिली है.

क्लस्टर 1 में 14 मामले सामने आए, जिनमें 4 ओमिक्रॉन हैं. जबकि क्लस्टर 2 में 19 मामले सामने आए हैं, इसमें एक मामला ओमिक्रॉन का है. यूके के एक यात्री ने भी सकारात्मक परीक्षण किया है.

 

महाराष्ट्र में कुल मामले:

• मुंबई – 18
• पिंपरी चिंचवड- 10
• पुणे ग्रामीण क्षेत्र- 6
• पुणे शहर -3
• सतारा -3
• कल्याण डोंबिवली- 2
• उस्मानाबाद-2
• बुलढाणा-1
• नागपुर-1
• लातुर-1
• वसई-विरार-1

यूके का कहना है कि ओमिक्रॉन-वेरिएंट कोविड -19 मामलों की पुष्टि 17 दिसंबर तक लगभग 25 हजार है. जो कि 16 दिसंबर से 10,000 ज्यादा है.

महाराष्ट्र ओमिक्रॉन कोरोना