Jodhpur Violence: इंटरनेट बंद, 97 लोग हुए गिरफ्तार, ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 04, 2022, 01:18 PM IST

जोधपुर में हिंसा के बाद ऐक्शन में पुलिस

जोधपुर में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक कुल 97 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घायल हुए 16 लोगों का इलाज जारी है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के जोधपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद पुलिस का एक्शन जारी है. अभी तक कुल 97 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एहतियात के तौर पर इंटनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं. इसके अलावा, इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह ज़रूरी कार्रवाई सुनिश्चित करे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोधपुर के जालौरी गेट पर हुई घटना में कई लोग घायल हुए थे. इसमें से चार पुलिसकर्मियों समेत कुल 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जोधपुर जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है. घटना के तुरंत बाद सीएम अशोक गहलोत ने डीजीपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सीएम ने निर्देश दिए थे कि आरोपियों और असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए.

यह भी पढ़ें- Jodhpur Clashes: जोधपुर में क्यों मचा बवाल? 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, देखिए तस्वीरें

क्यों हुआ था विवाद?
दरअसल, जालौरी गेट चौक पर परशुराम जयंती के मौके पर भगवा झंडे और बैनर लगाए थे. ईद की पूर्व संध्या पर इन झंडों को हटाकर मुस्लिम समुदाय ने अपने झंडे, लाउडस्पीकर और बैनर लगा दिया. इसी को लेकर झगड़ा शुरू हुआ और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पथराव भी हुआ. 

यह भी पढ़ें- Jodhpur Violence: जोधपुर हिंसा के बाद कई जगहों पर लगा कर्फ्यू, सीएम ने दिए ये निर्देश

इसी बीच लोगों ने लाउडस्पीकर उतारकर फेंक दिया और झंडे और बैनर भी हटा दिए. बाद में स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठी चार्ज किया और लोगों को वहां से हटाया. हालांकि, अभी भी इलाके में तनावपूर्ण माहौल है इसी वजह से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि वे तनाव खत्म करें और शांति बनाए रखें.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

jodhpur clash jodhpur violence Ashok Gehlot