डीएनए हिंदी: आज से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी. इसे लेकर अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नई Covid-19 गाइडलाइंस जारी की हैं. नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटा दिया गया है. इसके अलावा, फ्लाइट के क्रू मेम्बर्स के लिए पीपीई किट पहनने की आवश्यकता को हटा दिया गया है.
इसके अलावा एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की जाने वाली पैट-डाउन सर्च (फिजिकल सर्च) फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नई कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर और फ्लाइट के अंदर मास्क पहनना अब भी जारी रखना होगा.
बता दें कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स दो साल बाद 27 मार्च 2022 से शुरू हो रही हैं. कोरोना मामलों में आई कमी के बाद यह फैसला लिया गया था. इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि अंतर्राष्ट्रीय संचालन, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना भी जरूरी होगा. कोरोना के चलते करीब दो साल पहले केंद्र ने निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी थी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.