Punjab से राज्यसभा जाएंगे AAP के ये दो नेता, मोदी सरकार दे चुकी है पद्मश्री पुरस्कार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 28, 2022, 10:23 PM IST

AAP की जीत पंजाब से होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए तय मानी जा रही है. पार्टी के सदन में दो सांसद बढ़ जाएंगे.

डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी (Punjab Aam Aadmi Party) का कद पंजाब की राजनीति में सबसे बड़ा हो गया है. ऐसे में  पार्टी ने अब राज्यसभा चुनावों को लेकर अपने दो उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा क‍ि पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल (Balbir Singh Sinchewal) और सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत सिंह साहनी (Vikramjit Singh Sahni) राज्यसभा सीट के लिए AAP के उम्मीदवार होंगे. 

पक्की हैं दोनों की सीट

आपको बता दें कि आगामी 10 जून को राज्यसभा चुनाव होना है. इसमें देशभर की कुल 57 सीटों में से पंजाब की दो सीटों पर भी फैसला होना है. इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शन‍िवार को उम्‍मीदवारों का ऐलान क‍िया है. राज्‍यसभा में आम आदमी पार्टी की दोनों सीटें पक्‍की मानी जा रही हैं. वहीं इस चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी का दबदबा राज्‍यसभा में भी बढ़ेगा जिससे पार्टी  का राष्ट्रीय राजनीति में कद भी बढ़ेगा. 

'नवाब मलिक ने Aryan Khan मामले का किया पर्दाफाश लेकिन इसकी चुकानी पड़ी कीमत'

जून और जुलाई में खाली हो रही हैं सीटें

दरअसल राज्यसभा चुनाव से एक ओर देश की राजनीति में तमाम सियासी समीकरण बन और बिगड़ रहे हैं. वहीं तमाम सियासी दलों के भीतर आपस में उठापटक जारी है. राज्यसभा की ये सीटें आगामी जून और जुलाई में खाली हो रही हैं. खास बात यह है कि इसके बाद ही देश में राष्ट्रपति चुनाव भी होने हैं. ऐसे में राज्यसभा के इन चुनावों का असर राष्ट्रपति चुनावों पर भी होना तय माना जा रहा है. 

Mamata के मंत्री ने CM Yogi को बताया 'यूपी का गब्बर', बोले-बंगाल ने सिखाई शांति

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

AAP punjab Bhagwant mann Rajya Sabha Election 2022