डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के साथ ही AAP और बीजेपी में जमकर हाथापाई और मारपीट हुई. अब वीडियो भी सामने आया है जिसमें AAP के ए पार्षद ने बीजेपी पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ मार दिया. इससे पहले भी नगर निगम के सदन में जमकर बवाल हुआ. किसी ने पानी की बोतल फेंककर मारी तो किसी ने खाया हुए सेब को हथगोला बनाकर दे मारा.
मेयर चुनाव में AAP की शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के चुनाव में AAP के आले मोहम्मद इकबाल को जीत मिली है. इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर सदन में हंगामा हो गया. बीजेपी आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी वोटिंग के समय मोबाइल के इस्तेमाल की अनुमति दे रही है जबकि नियमों के मुताबिक, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.
यह भी पढे़ें- पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोका, PM मोदी के पिता को कहा था 'गौतम दास'
बीजेपी पार्षद को मार दिया थप्पड़
इन्हीं सब विवादों के बीच पार्षदों के बीच आपसी नोंक-झोंक और हाथापाई भी खूब हुई. बहसबाजी के दौरान ही आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने बीजेपी पार्षद प्रमोद गुप्ता को सबसे सामने ही थप्पड़ जड़ दिया. इस थप्पड़बाजी के बाद जमकर हाथापाई हुई. दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं कि दूसरे पक्ष की ओर से मारपीट की शुरुआत की गई.
यह भी पढ़ें- जेल में सुकेश की सेल में पड़ा छापा, ऐसी-ऐसी चीजें निकलीं कि रोने लगा महाठग
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी के लिए AAP के चार और बीजेपी की ओर से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. मनोज तिवारी के मुताबिक हंगामा इसलिए हुआ क्योंकि AAP को पता चल गया था कि वह एक सीट गंवाने वाली है. इसी वजह से बवाल किया गया. आपको बता दें कि लगातार हंगामे के बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम के सदन को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.